{"_id":"67f34d3b22877a335708f7c3","slug":"rma-vs-bar-real-madrid-beat-barcelona-2-0-in-legends-faceoff-morientes-and-barel-scored-goals-2025-04-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Football: नवी मुंबई में दिग्गजों की टक्कर, रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया, मोरिएंटेस और बैरल ने दागे गोल","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Football: नवी मुंबई में दिग्गजों की टक्कर, रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया, मोरिएंटेस और बैरल ने दागे गोल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 07 Apr 2025 09:33 AM IST
सार
मैच के लिए ब्राजील के महान फुटबॉलर रिवाल्डो, पुर्तगाल के पेपे और स्पेन के जावी जैसे फुटबॉलर भारत आए थे। फैंस उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलता देख पाए।
विज्ञापन

फिगो के साथ पेपे और पुयोल
- फोटो : Instagram @Rivaldo @Luis Figo

रियल मैड्रिड लीजेंड्स ने रविवार को खेले गए ‘लीजेंड्स फेसऑफ’ मुकाबले में एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स को 2-0 से हरा दिया। यह मैच दोनों दिग्गज स्पैनिश फुटबॉल क्लब के पूर्व दिग्गजों के बीच खेला गया। रियल मैड्रिड की कमान पुर्तगाल के पूर्व कप्तान लुई फिगो संभाल रहे थे, जबकि बार्सिलोना की कप्तानी स्पेन के दिग्गज डिफेंडर कार्लोस पुयोल कर रहे थे। इस मैच के लिए फुटबॉल के कई महान खिलाड़ी नवी मुंबई आए थे। मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।
Trending Videos

बार्सिलोना लीजेंड्स की टीम
- फोटो : Instagram @Rivaldo @Luis Figo
इस मैच के लिए ब्राजील के महान फुटबॉलर रिवाल्डो, पुर्तगाल के पेपे और स्पेन के जावी जैसे फुटबॉलर भारत आए थे। फैंस उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलता देख पाए। फिगो समेत कई फुटबॉलर्स ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी साझा की हैं। फिगो ने लिखा- मुंबई आना और कुछ पुराने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलकर अच्छा लगा। वहीं, रिवाल्डो ने भी मैच की तस्वीरें साझा की हैं। यह भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
SRH vs GT: शुभमन ने जमकर की सिराज की तारीफ, गेंदबाजों को गेमचेंजर बताया; कमिंस ने हैदराबाद कि पिच पर उठाए सवाल
SRH vs GT: शुभमन ने जमकर की सिराज की तारीफ, गेंदबाजों को गेमचेंजर बताया; कमिंस ने हैदराबाद कि पिच पर उठाए सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन

रियल मैड्रिड लीजेंड्स की टीम
- फोटो : Instagram @Rivaldo @Luis Figo
मैच की बात करें तो फिगो और माइकल ओवेन के बनाए मौकों को मोरिएंटेस ने गोल में बदल कर 14वें मिनट में रियल मैड्रिड की टीम का बढ़त दिला दी। मैच के शुरुआती हाफ में रियल मैड्रिड का दबदबा था तो वहीं दूसरे हाफ में एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स ने मैड्रिड के डिफेंडर्स को भेदने के लिए कड़ी मेहनत की। स्टेडियम में मौजूद दर्शक शोर मचाकर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
IPL 2025: चार महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार बुमराह, मैच से पहले अभ्यास सत्र में दमखम से की गेंदबाजी
IPL 2025: चार महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार बुमराह, मैच से पहले अभ्यास सत्र में दमखम से की गेंदबाजी

रिवाल्डो के साथ फिगो और पेपे
- फोटो : Instagram @Rivaldo @Luis Figo
दोनों टीमें गोल करने के लिए पूरा जो लगा रही थी। बार्सीलोना के पास स्कोर बराबर करने का मौका था, लेकिन टीम उसका फायदा उठाने में विफल रही। इस बीच रियल मैड्रिड ने 69वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। डेविड बैरल ने शानदार खेल दिखाते हुए कार्ल्स पुयोल और फ्रैंक डी बोअर जैसे दो दिग्गज डिफेंडर को छकाने के बाद गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल कर दिया। इस गोल ने मैड्रिड के खेमे में जोश भर दिया और डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे।
(फोटो क्रेडिट: instagram @rivaldo)
रिवाल्डो (फोटो क्रेडिट: instagram @rivaldo)
(फोटो क्रेडिट: instagram @rivaldo)
रिवाल्डो (फोटो क्रेडिट: instagram @rivaldo)
विज्ञापन

बाएं से- बोएर, पुयोल और जावी
- फोटो : instagram @fcbarcelona
दोनों टीमें:
रियल मैड्रिड लीजेंड्स: लुई फिगो (कप्तान), पेड्रो कॉन्ट्रेरास, किको कैसिला, फ्रांसिस्को पावोन, फर्नांडो सान्ज, अगस्टिन गार्सिया, पेड्रो मुनिटिस, रूबेन डे ला रेड, एंटोनियो करेम्बेउ, फर्नांडो ओरिएंटेस, पेपे, माइकल ओवेन।
एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स: कार्लोस पुयोल (कप्तान), जेसुस एंगोय, विटोर बाया, जोफ्रे माटेउ, फर्नांडो नवारो, रॉबर्टो ट्रैशोरस, जेवियर सविओला, फिलिप कोकू, फ्रैंक डी बोअर, जियोवानी सिल्वा, रिवाल्डो, मार्क वैलिएंट हर्नांडेज़, लुडोविक गिउली, रिकार्डो क्वारेस्मा, गैज़्का मेंडिएटा, सेर्गी बरजुआन, ज़ावी, जोस एडमिलसन गोम्स डी मोरेस, पैट्रिक क्लुइवर्ट।
रियल मैड्रिड लीजेंड्स: लुई फिगो (कप्तान), पेड्रो कॉन्ट्रेरास, किको कैसिला, फ्रांसिस्को पावोन, फर्नांडो सान्ज, अगस्टिन गार्सिया, पेड्रो मुनिटिस, रूबेन डे ला रेड, एंटोनियो करेम्बेउ, फर्नांडो ओरिएंटेस, पेपे, माइकल ओवेन।
एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स: कार्लोस पुयोल (कप्तान), जेसुस एंगोय, विटोर बाया, जोफ्रे माटेउ, फर्नांडो नवारो, रॉबर्टो ट्रैशोरस, जेवियर सविओला, फिलिप कोकू, फ्रैंक डी बोअर, जियोवानी सिल्वा, रिवाल्डो, मार्क वैलिएंट हर्नांडेज़, लुडोविक गिउली, रिकार्डो क्वारेस्मा, गैज़्का मेंडिएटा, सेर्गी बरजुआन, ज़ावी, जोस एडमिलसन गोम्स डी मोरेस, पैट्रिक क्लुइवर्ट।