सब्सक्राइब करें

दुनिया के वो खेल, जो थका कर शरीर से जान निकाल देते हैं

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Wed, 09 Nov 2016 10:02 PM IST
विज्ञापन
Most Tiring Sports of the World
एथलीट
शारीरिक क्षमता के प्रयोग से खेले जाने वाले सभी खेलों में मासपेशियों का भरपूर इस्तेमाल होता है। इसी के चलते सभी प्रोफेशनल खिलाड़ियों का शरीर अक्सर जरूरत से ज्यादा थक जाता है। हर खेल में एक समान शारीरिक थकावट नहीं होती। वो इसलिए क्योंकि हर खेल की समय सीमा, अंतराल और गति सब एक दूसरे से अलग होते हैं। आपको बताते हैं उन खेलों का पूरा हिसाब-किताब जो विज्ञान के अनुसार सबसे ज्यादा थकाने वाले हैं:
Trending Videos

दुनिया के वो खेल, जो थका कर शरीर से जान निकाल देते हैं

Most Tiring Sports of the World
नौकायन
नौकायन
नौकायन बेहद थकाने वाला खेल है। एक ही जगह पर एक ही अवस्था में बहुत देर तक बैठा रहना पड़े, तो आपको किस तरह की थकान होगी। नौकायन में कुछ ऐसा ही होता है। ओलंपिक के मुख्य खेलों में से एक नौकायन में हाथों की मासपेशियों से लेकर पैर की ऊंगलियों तक की जम कर कसरत हो जाती है। इस खेल में जिस तेजी से हाथों से पानी में चप्पू चलाना होता है, उसी लय में पैरों और शरीर के पीछे के हिस्सों को भी चलाना पड़ता है।

नौकायन के खेल में सबसे ज्यादा पैरों के बल का इस्तेमाल होता है। इसमें 60 प्रतिशत तक पैरों की ताकत ही काम आती है। इसके आलावा इस खेल में फैंफड़ें काफी सिकुड़ते हैं जिसके चलते खिलाड़ी को अपनी सांस पर नियंत्रण बैठाना पड़ता है।
समय - 8 मिनट (औसतन ओलंपिक के लिए)

 
विज्ञापन
विज्ञापन

दुनिया के वो खेल, जो थका कर शरीर से जान निकाल देते हैं

Most Tiring Sports of the World
बास्केटबॉल
बास्केटबॉल
बास्केटबॉल का खेल जितना तेज है उतना ही थकाने वाला भी है। बास्केटबॉल का कोर्ट भले ही 28 मीटर लंबा होता है, लेकिन खिलाड़ी इस दूरी को इतनी बार दौड़कर और कूदकर पूरा करते हैं जो आपके शरीर को निचोड़ देता है।

देखने वाले के लिए बास्केटबॉल आनंद होता है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यही ये बेहद थकाने वाला है। इस खेल में समय-समय पर खिलाड़ी को बहुत तेज दौड़ना है, लंबी छलांग लगानी है, कूद कर बास्केट करनी है और साथ ही अपने विपक्षी खिलाड़ी को रोकना भी है। बास्केटबॉल में शरीर के हर हिस्से की जम कर कसरत होती है। ये खेल जितना थकाने वाला है उससे भी ज्यादा थकाने वाली है इसके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग।
समय - 40 मिनट

 

दुनिया के वो खेल, जो थका कर शरीर से जान निकाल देते हैं

Most Tiring Sports of the World
बॉक्सिंग - फोटो : Timior
बॉक्सिंग
बॉक्सिंग में एक खिलाड़ी को पंच करना भी है और पंच खाना भी है। एक मुक्केबाज के लिए उसकी पंच करने के कला के साथ उसका स्टैमिना भी शानदार होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ी को हर समय रिंग में घूमते रहना है और लगातार तेजी से वार भी करना है। इस खेल में चोट लगने के कोई सीमा नहीं है।
12 रोउंड के इस खेल में शरीर का ऊपरी हिस्सा भरपूर ताकत के लिए काम आता है वहीं निचला हिस्सा चुस्ती-फुर्ती में सहयोग देता है। अगर आप मुक्केबाजी खेल को चुनना चाहते हैं तो थक कर चूर होने, गंभीर रूप से चोटिल होने और हर किस्म की कसरत करने के लिए तैयार हो जाइए।
समय - 32 मिनट

 
विज्ञापन

दुनिया के वो खेल, जो थका कर शरीर से जान निकाल देते हैं

Most Tiring Sports of the World
आइस हॉकी
आइस हॉकी
यह खेल दुनिया टीम खेलों में से सबसे तेज माना जाता है। जाहिर सी बात है इसमें थकान भी काफी अधिक होती है। आइस हॉकी के 60 मिनट के खेल में एक खिलाड़ी औतसन आधे समय तक भी मैच में नहीं खेल पाता हर गेम में खिलाड़ियों को हर एक से डेढ़ मिनट में दूसरे खिलाड़ी से बदल दिया जाता है।

इस खेल में टीम को कुल 20 खिलाड़ी शामिल करने पड़ते हैं। इसमें खिलाड़ियों को बर्फ के कोर्ट के ऊपर पूरी तेजी से भागना होता है। सिर्फ भागना ही नहीं, बल्कि तेजी से फिसल रही गेंद पर भी ध्यान देते हुए पास करना होता है। आइस हॉकी ‘दौड़ने-रुकने-फिर दौड़ने’ की इस लगातार क्रिया के कारण ही एक मिनट के अंतराल में एक खिलाड़ी को बूरी तरह थकाने वाला एकमात्र खेल है।
समय - 60 मिनट

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed