{"_id":"686f5d863bb93f53040df780","slug":"wimbledon-photos-suryakumar-arrived-to-watch-wimbledon-with-devisha-bumrah-sanjana-also-added-glamour-2025-07-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wimbledon Photos: देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे सूर्यकुमार, बुमराह-संजना ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Wimbledon Photos: देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे सूर्यकुमार, बुमराह-संजना ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Jul 2025 12:10 PM IST
सार
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी पत्नी संजना के साथ विंबलडन का मैच देखा। इन दोनों की तस्वीरें विंबलडन ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
विज्ञापन

संजना-बुमराह, एंडरसन-डैनिएला, सूर्यकुमार-देविशा
- फोटो : Wimbledon Instagram

सबसे बड़ा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। पुरुष और महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबलों की आज से शुरुआत हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में फिल्म और खेल जगत के कई सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया। एंड्रयू गारफिल्ड और टॉम हॉलैंड से लेकर ब्रायन लारा और विराट कोहली तक इस टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके हैं। अब बुधवार को भारत के दो और स्टार क्रिकेटर्स विंबलडन का मुकाबला देखने पहुंचे। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी पत्नी संजना के साथ विंबलडन का मैच देखा। इन दोनों की तस्वीरें विंबलडन ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
Trending Videos

संजना-बुमराह और सूर्यकुमार-देविशा
- फोटो : Wimbledon Instagram
सूर्यकुमार हर्निया की सर्जरी के लिए यूरोप गए थे। जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह पत्नी के साथ क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में वह इंग्लैंड पहुंचे। वहीं, बुमराह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। विंबलडन ने सूर्यकुमार और बुमराह का आभार भी जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहली-अनुष्का और अवनीत
- फोटो : ATP/Instagram
अब तक क्रिकेट जगत से कुल 11 सितारे विंबलडन 2025 के मुकाबले देखने पहुंच चुके हैं। इससे पहले क्रिकेट जगत से दीपक चाहर पत्नी जया भारद्वाज के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे। वहीं, विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का के साथ विंबलडन का मुकाबला देखा था। वहीं, इंग्लैंड के सुपरस्टार जो रूट भी पत्नी कैरी कॉटरेल और जेम्स एंडरसन पत्नी डैनिएला लॉयड के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे। वहीं, महान ब्रायन लारा भी इसमें हाजिरी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज से समय निकालकर विबंलडन का लुत्फ उठाने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ भी नजर आईं। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी विंबलडन मैच देखने पहुंचे। इस दौरान वह सूट-बूट में नजर आए।

एंडरसन की पत्नी डैनिएला, रहाणे और दीपक पत्नी जया के साथ
- फोटो : instagram
भारत के पूर्व मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री भी विंबलडन में मौजूद थे। उन्होंने सेंटर कोर्ट से एक सेल्फी पोस्ट की। उन्होंने 'टेनिस के घर' में वापस आने पर अपनी खुशी व्यक्त की और अल्काराज बनाम नॉरी मुकाबले का लुत्फ उठाया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी विंबलडन 2025 में शिरकत की। उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं। वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे हैं और इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में पहुंचकर उन्होंने उसका लुत्फ उठाया।