{"_id":"686f55c6fdf4ce493b0e278a","slug":"wimbledon-2025-novak-djokovic-reaches-semifinal-for-record-14th-time-defeats-cobolli-will-face-sinner-2025-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon: जोकोविच रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे, कोबोली को कठिन मैच में हराया, अब सिनर से होगा सामना","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Wimbledon: जोकोविच रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे, कोबोली को कठिन मैच में हराया, अब सिनर से होगा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Jul 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना सिनर से और कार्लोस अल्काराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा। महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से और दूसरे सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनचिच का सामना इगा स्वियातेक से होगा।

जोकोविच और कोबोली
- फोटो : Wimbledon Instagram

विस्तार
सर्बिया के नोवाक जोकोविच विंबलडन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 22वीं वरीयता प्राप्त फैबियो कोबोली को मुश्किल मुकाबले में 6-7, 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। यह जोकोविच का विंबलडन में रिकॉर्ड 14वां सेमीफाइनल होगा। इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा सेमीफाइनल मैच किसी ने नहीं खेला है। जोकोविच की नजर आठवीं बार विंबलडन जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी करने पर है। सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना विश्व नंबर एक यानिक सिनर से होगा। सिनर ने क्वार्टर फाइनल में बेंजामिन शेल्टन को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया। वहीं, पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा। अल्काराज कैम नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर और फ्रिट्ज खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
वहीं, महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में बेनचिच ने सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रीवा को 7-6, 7-6 से हराया, जबकि इगा स्वियातेक ने सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले अंतिम-आठ में एनिसिमोवा ने पावल्यूचेनकोवा को 6-1, 7-6 से और शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने सिएजमुंड को 4-6, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से और दूसरे सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनचिच का सामना इगा स्वियातेक से होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं, महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में बेनचिच ने सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रीवा को 7-6, 7-6 से हराया, जबकि इगा स्वियातेक ने सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले अंतिम-आठ में एनिसिमोवा ने पावल्यूचेनकोवा को 6-1, 7-6 से और शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने सिएजमुंड को 4-6, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से और दूसरे सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनचिच का सामना इगा स्वियातेक से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कोबोली ने क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी। पहला सेट कोबोली ने टाई ब्रेकर (8/6) 7-6 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में इटली के कोबोली को जोकोविच ने आसानी से 6-2 से हरा दिया। तीसरे सेट में 22वर्षीय कोबोली ने फिर जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और सर्बियाई खिलाड़ी ने 7-5 से यह सेट अपने नाम किया। चौथे और आखिरी सेट में जोकोविच ने 6-4 से जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच को देखने के लिए जोकोविच के बच्चे भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। जोकोविच ने उनके लिए खास जेस्चर भी किया। मैच के बाद जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कोबोली की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- कोबोली के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य उज्जवल है। मेरे लिए...मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। सेमीफाइनल मैं आ रहा हूं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जोकोविच 10वीं बार इटली के सिनर से भिड़ेंगे। सिनर ने इससे पहले जोकोविच पर लगातार चार जीत हासिल की है और दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर में पांच मैच सिनर ने और चार मैच जोकोविच ने जीते हैं। सिनर ने हाल ही में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी। हालांकि, जोकोविच ने 2022 और 2023 में विंबलडन में घास वाली सतह पर सिनर पर अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। सिनर से मुकाबले को लेकर जोकोविच ने कहा, 'मैं रोलां गैरोस के सेमीफाइनल में सिनर से सीधे सेटों में हार गया था। मुझे लगता है कि मैंने कड़ी टक्कर दी थी। मैं बेहतर खेल सकता था, लेकिन जब महत्वपूर्ण क्षण थे तो सिनर बेहतर खिलाड़ी थे। इसलिए मुझे एक और मौका मिला है। मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। ग्रैंड स्लैम के अंतिम चरण में होना और अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेलना। सिनर और अल्कराज आज टेनिस के लीडर हैं। मैं निश्चित रूप से इससे बड़ी चुनौती नहीं मांग सकता। मैं इसके लिए तत्पर हूं।'