सब्सक्राइब करें

Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: मिड रेंज में कौन-सा फोन खरीदना है समझदारी, जानें सभी फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 14 Sep 2023 06:07 PM IST
विज्ञापन
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 which is best under 30000 full phone comparison
1 of 5
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 - फोटो : अमर उजाला
loader
स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने अपने नए 5G फोन Honor 90 5G के साथ भारत में वापसी कर ली है। इस फोन को 30 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सल कैमरे का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5000mAh बैटरी और एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इस फोन का सीधा मुकाबला Moto Edge 40 से हैं। दोनों फोन कीमत के हिसाब से दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस है। चलिए जानते हैं दोनों फोन के कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी बैकअप के बारे में...
Trending Videos
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 which is best under 30000 full phone comparison
2 of 5
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 - फोटो : Honor
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: डिस्प्ले और डिजाइन 
  • Honor 90 5G में 6.7 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (2664 x 1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
  • Motorola Edge 40 में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन तीन कलर ऑप्शन- एक्लिप्स ब्लैक, लुनार ब्लैक और नेबुला ग्रीन कलर में आता है। 
विज्ञापन
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 which is best under 30000 full phone comparison
3 of 5
Moto Edge 40 - फोटो : Moto
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: प्रोसेसर
  • Honor 90 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पैक किया गया है। इसके साथ एड्रेनो 644 GPU, 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.1 मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
  • Motorola Edge 40 में मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 और IP68 की रेटिंग मिलती है। इसके साथ भी कंपनी ने दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। 
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 which is best under 30000 full phone comparison
4 of 5
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 - फोटो : Honor
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: कैमरा
  • Honor 90 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  • Moto Edge 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और सेकेंडरी लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ मैक्रो विजन भी है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 
विज्ञापन
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 which is best under 30000 full phone comparison
5 of 5
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40 - फोटो : Motorola
Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: बैटरी
  • Honor 90 5G में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके साथ 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। 
  • Motorola Edge 40 में 4500mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 68W TurboPower वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। 

कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो Honor 90 5G कैमरा, बैटरी क्षमता और प्रोसेसर के मामले में आगे है। वहीं वायरलेस चार्जिंग, डिस्प्ले और IP68 की रेटिंग के मामले में Moto Edge 40 आगे निकल जाता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed