सब्सक्राइब करें

Reliance Jio के इन 5 प्लान्स में हर रोज मिलता है 2GB हाईस्पीड डाटा, कीमत 249 रुपये से शुरू

टेक डेस्क, अमर उजाला Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Tue, 01 Sep 2020 04:32 PM IST
विज्ञापन
Here are five prepaid plans of Reliance Jio where user will get 2GB high internet speed
सांकेतिक

अगर आप अपने स्मार्टफोन में ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। दरअसल ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए Reliance Jio के कई शानदार प्लान्स उपलब्ध हैं। ऐसे में आज हम आपको उन पांच प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको प्रति दिन 2GB हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये प्रति माह से शुरू होती है, जो 2599 रुपये प्रति साल तक जाती है। तो डालते हैं एक नजर जियो के इन प्लान्स पर। 

Trending Videos
Here are five prepaid plans of Reliance Jio where user will get 2GB high internet speed
सांकेतिक

Reliance Jio: 249 रुपये प्लान


इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 56 GB का डाटा  मिलता है, जहां ग्राहक प्रति दिन 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक हर रोज 100 एसएमएस भी कर सकते हैं। 249 रुपये प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर ग्राहकों को 1000 मिनट फ्री वायस कॉल करने की सुविधा मिलती है। 1,000 मिनट के पूरा होने के बाद जियो से दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट के लिए 10 रुपये, 249 मिनट के लिए 20 रुपये, 656 मिनट के लिए 50 रुपये और 1,362 मिनट के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस प्लान में जियो सूट एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Here are five prepaid plans of Reliance Jio where user will get 2GB high internet speed
सांकेतिक - फोटो : news forever

Reliance Jio: 444 रुपये प्लान 


इस प्लान में यूजर्स को कुल 112 GB का हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। जियो के 444 रुपये प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर ग्राहकों को 2000 मिनट फ्री वायस कॉलिंग करने को मिलती है। 2,000 मिनट के पूरा होने के बाद जियो से दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट के लिए 10 रुपये, 249 मिनट के लिए 20 रुपये, 656 मिनट के लिए 50 रुपये और 1,362 मिनट के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस करने को मिलेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में जियो सूट एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 

Here are five prepaid plans of Reliance Jio where user will get 2GB high internet speed
सांकेतिक - फोटो : Unsplash

Reliance Jio: 599 रुपये प्लान 


इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में कुल 168 GB का डाटा मिलता है। ग्राहक हर रोज 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस करने को मिलेंगे। 599 रुपये प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर ग्राहकों को 2000 मिनट फ्री वायस कॉल करने की सुविधा मिलती है। 2,000 मिनट के पूरा होने के बाद जियो से दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट के लिए 10 रुपये, 249 मिनट के लिए 20 रुपये, 656 मिनट के लिए 50 रुपये और 1,362 मिनट के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस प्लान में जियो सूट एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

विज्ञापन
Here are five prepaid plans of Reliance Jio where user will get 2GB high internet speed
सांकेतिक - फोटो : Unsplash

Reliance Jio: 2399 रुपये प्लान 


इस प्लान में कुल 730 GB का हाई स्पीड डाटा मिलता है, जहां यूजर्स हर रोज 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस करने को मिलते हैं। जियो के 2399 रुपये प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर ग्राहकों को 12,000 मिनट फ्री वायस कॉलिंग करने को मिलती है। 12,000 मिनट के पूरा होने के बाद जियो से दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट के लिए 10 रुपये, 249 मिनट के लिए 20 रुपये, 656 मिनट के लिए 50 रुपये और 1,362 मिनट के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस प्लान में हर रोज 1000 एसएमएस करने को मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में जियो सूट एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed