भारत में कई टेलीकॉम कंपनिया हैं, जिनमें जियो का काफी बड़ा महत्व है। देश में बड़ी संख्या मेें लोग जियो की सर्विस का उपयोग करते हैं। इस कारण कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर्स और रिचार्ज प्लान्स लेकर आती रहती है। यही नहीं जियो अपने प्लान्स के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक से जुड़े कई खास ऑफर्स देता है। जियो रिचार्ज केे साथ आपको जियो टीवी और कई अन्य तरह की सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के 5 बेहतरीन रिचार्ज प्लान्स के बारेे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें आपको कॉलिंग के साथ साथ इंटरनेट भी भरपूर मात्रा में मिलेगा। इसी कड़ी मेें आइए जानते हैं जियो के इन खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से -
Jio Recharge plans: जियो लाया है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ ये 5 जबरदस्त रिचार्ज प्लान्स, जानें इनके बारे में
555 रुपये वाला रिचार्ज
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होती है। ग्राहकों को डेली 1.5 GB डेटा, Jio To Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं। एक्स्ट्रा की बात करें तो 100 SMS/DAY मिलते हैं।
599 रुपये वाला रिचार्ज
इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी होती है। ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, Jio To Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए FUP है। एक्स्ट्रा की बात करें तो 100 SMS/DAY मिलते हैं।
777 रुपये वाला रिचार्ज
इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी प्लान में डेली 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड घरेलू वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS/DAY दे रही है। एक्स्ट्रा फायदे की बात करें तो प्लान में Disney+ Hotstar स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
999 रुपये वाला रिचार्ज
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। ग्राहकों को डेली 3 GB डेटा, Jio To Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए FUP है। एक्स्ट्रा की बात करें तो 100 SMS/DAY मिलते हैं।