शिक्षक दिवस के खास मौके पर आज हम आपको कुछ मोबाइल एप्स के बारे में बताएंगे जो बड़े ही काम के हैं। इस रिपोर्ट में दो तरह के एप्स शामिल हैं। कुछ एप ऐसे हैं जिनसे जुड़कर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और कुछ एप ऐसे हैं जिनसे आप पढ़ भी सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ई-लर्निंग के लिए ये पांच एप बेस्ट हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
{"_id":"64f71cc907463d47f4073d4a","slug":"teachers-day-2023-best-app-for-online-learnings-and-tutor-2023-09-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Teachers Day: बड़े काम के हैं ये मोबाइल एप, पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन भी करा सकते हैं","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Teachers Day: बड़े काम के हैं ये मोबाइल एप, पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन भी करा सकते हैं
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 05 Sep 2023 06:05 PM IST
विज्ञापन

e learning app
- फोटो : freepik

Trending Videos

Questt
- फोटो : अमर उजाला
Questt: क्वेस्ट एप लोगों के सीखने की प्रगति को ट्रैक करता है। इसमें हर रोज की पढ़ाई की रिपोर्ट हासिल की जा सकती है। इसमें शिक्षकों को असाइनमेंट के लिए प्रश्न बैंक भी मिलता है। इसके अलावा सही और गलत उत्तरों में अंतर करने के लिए होमवर्क और विश्लेषण भी मिलता है। इस एप में गेमिफाइड होमवर्क भी मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Filo
- फोटो : अमर उजाला
Filo: यह एप बड़े ही काम का है। इससे जुड़कर आप ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यह एक डाउट क्लियरिंग एप भी है। इस एप से आप अपने कंप्टिशन की तैयारी से जुड़े प्रश्नों को हल कर सकते हैं। इस एप के जरिए महज 60 सेकेंड में आप एक्सपर्ट से जुड़ सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। इसे 10 लाख से अधिक बच्चों ने डाउनलोड किया है।

Kutuki
- फोटो : अमर उजाला
Kutuki: Kutuki एक बच्चों के लिए एप है। इसमें गाना आधारित एक्टिविटी होती हैं। यह एप अंग्रेजी समेत 6 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है। इस एप को करीब 35 प्री-स्कूल में इस्तेमाल किया जाता है।
विज्ञापन

Aspire For Her
- फोटो : अमर उजाला
Aspire For Her: इस एप को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस एप की मदद से कुछ भी सीख सकती हैं और नौकरी भी हासिल कर सकती हैं।