{"_id":"5c98bf3bbdec22145412043a","slug":"50-percent-atms-in-india-may-shut-down-by-end-march-says-catmi-report","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बड़ी खबर: 31 मार्च तक बंद हो सकते हैं 1 लाख 13 हजार ATM","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
बड़ी खबर: 31 मार्च तक बंद हो सकते हैं 1 लाख 13 हजार ATM
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Mon, 25 Mar 2019 05:20 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
atm closed
Link Copied
यदि यह कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा कि भारत के अधिकतर लोग एटीएम पर निर्भर हो गए हैं और हों भी क्यों नहीं। जाहिर-सी बात है एटीएम के होने से हमें सहूलियत होती है और हमें कैश लेकर नहीं घूमना पड़ता है, लेकिन सोचिए अचानक से देशभर के 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो जाएं तो कितनी मुश्किल होगी। वैसे सच तो यही है कि 31 मार्च 2019 तक भारत के 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं कारण।
Trending Videos
2 of 6
CATMi
इसकी जानकारी कॉन्फिड्रेशन ऑफ एटीएम एंडस्ट्री (CATMi) ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय देश में करीब 2,38,000 एटीएम संचालित हो रहे हैं जिनमें से 1,13,000 एटीएम इस महीने के आखिरी तक बंद हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
sbi atm
इसके पीछे के कारण की बात करें तो CATMi की रिपोर्ट में कहा गया है कि एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड के नए मानकों के कारण एटीएम को बंद किया जा सकता है। दूसरे शब्दों कहें तो एटीएम का संचालन एजेंसियों के लिए मुश्किल हो रहा है।
4 of 6
दो हजार का नोट
- फोटो : self
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से करीब सभी एटीएम को अपडेट करना पड़ा था, क्योंकि 2000 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के सभी नोटों की अलग-अलग साइज है। ऐसे में एटीएम को भी नोट की साइज के हिसाब से बदलना पड़ रहा है।
विज्ञापन
5 of 6
एचडीएफसी बैंक एटीएम
- फोटो : अमर उजाला
ऐसे में ATM में नोट रखने वाले खाचों (कैसेट) को बदला जा रहा है जिस पर करीब 3,000 करोड़ रुपये तक का खर्च आ रहा है जो कि बैंक्स देने को तैयार नहीं हैं और इसके लिए अलग से कोई फंड नहीं है। ऐसे में एटीएम को बंद करना ही विकल्प बचा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।