{"_id":"5c95e362bdec22140966de77","slug":"betting-in-pubg-players-earn-upto-rs-5-000-each-day-whatsapp-groups-have-been-used","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PUBG में सट्टेबाजी, हर रोज मिल रहे 5,000 रुपये, व्हाट्सऐप पर चल रहा पूरा खेल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
PUBG में सट्टेबाजी, हर रोज मिल रहे 5,000 रुपये, व्हाट्सऐप पर चल रहा पूरा खेल
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Sat, 23 Mar 2019 01:20 PM IST
एक ओर जहां पूरे देश में पबजी गेम का विरोध हो रहा है। गुजरात के कई शहरों में पबजी पर प्रतिबंध है और इस पबजी खेलने के जुर्म में अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी बीच एक ऐसी भी खबर है कि भारत में पबजी प्लेयर्स पबजी के जरिए ही हर रोज 5,000 रुपये तक कमा रहे हैं और यह सारा खेल व्हाट्सऐप के जरिए चल रहा है। एक प्लेयर्स को मारने पर 15 रुपये तक दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 6
pubg
अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में PUBG मोबाइल के प्लेयर्स शर्त लगाकर गेम खेल रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो क्रिकेट और अन्य खेल की तरह पबजी में भी सट्टेबाजी शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
fortnite
साइबर सुरक्षा और कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की गतिविधि पर प्रतिबंधियां ठीक नहीं हैं। इस समय भारत में जिन वीडियो गेम में सट्टेबाजी चल रही है, उनमें पबजी, फोर्टनाइट, तीनपत्ती, ड्रीम11, एमपीएल, क्लैश ऑफ क्लैन्से जैसे शामिल हैं। इनमें पबजी सबसे ऊपर है।
4 of 6
pubg betting
- फोटो : economictimes
वीडियो गेम में सट्टेबाजी के लिए व्हाट्सऐप पर कई ग्रुप्स चल रहे हैं और सट्टेबाजी के पूरी जानकारी दी जा ही है। पबजी में सट्टेबाजी के जरिए प्लेयर्स रोज 100 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक कमा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा कॉलेज के बच्चे शामिल हैं। इससे पहले यह सट्टेबाजी क्वाइन तक ही सीमित थी लेकिन अब इसमें पेटीएम और गूगल पे के जरिए पेमेंट होने लगा है।
विज्ञापन
5 of 6
pubg betting
- फोटो : economictimes
ऐसे ग्रुप्स को प्लेयर्स व्हाट्सऐप ग्रुप इनवाइट लिंक के जरिए ज्वाइन कर रहे हैं। इसके बाद प्लेयर्स का वेरिफिकेशन हो रहा है। वेरिफिकेशन के बाद चैटिंग रूम में एंट्री के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जा रहा है। गुजरात के एक लड़के ने कबूल भी किया है कि पिछले 6 महीने में उसने पबजी से एक दिन में अधिकतम 2,000 कमाए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।