देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की शानदार सेल का आज आखरी दिन है। दोनों ऑनलाइन स्टोर की सेल 29 सितंबर से शुरू हुई थी। इसके साथ ही ग्राहकों को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और बिग बिलियन डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स मिले हैं।
Amazon और Flipkart की फेस्टिव सेल का आज है आखिरी दिन, इन स्मार्टफोन पर मिलेगी शानदार डील्स
Oneplus 7
ग्राहक वनप्लस 7 स्मार्टफोन को मात्र 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे, क्योंकि सेल में इसपर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 32,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था।
Redmi 7A
अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में रेडमी 7ए ग्राहकों के लिए सिर्फ 4,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। शाओमी इस फोन को 6,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। ग्राहकों को इस फोन में बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले मिलेगा।
Samsung Galaxy M10
सैमसंग के इस फोन को लोगों ने बहुत पसंद किया है। ग्राहक अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में गैलेक्सी एम10 को मात्र 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 9,290 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था।
Redmi K20 Pro
शाओमी ने के20 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था। यूजर्स को इस फोन में पॉप-अप कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, ग्राहक इस फोन को सेल में 24,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी ने रेडमी के20 प्रो को 28,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था।