पिछले कुछ सालों में भारत में औसत मोबाइल डाटा खपत तेजी से बढ़ी है। Jio की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क पर यूजर्स ने एक महीने में 100 बिलियन जीबी से अधिक डाटा की खपत की। यदि आप बहुत ज्यादा वीडियो स्ट्रीम करते हैं, गेम खेलते हैं या घंटों तक म्यूजिक सुनते हैं, तो 2GB मोबाइल डाटा आपके लिए पर्याप्त नहीं होता। यदि आप सबसे ज्यादा डाटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के सबसे अधिक डाटा वाले प्लान के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
Best Data Plans: सबसे ज्यादा 4G डाटा वाले सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान, देखें पूरी लिस्ट
रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा डाटा वाले प्लान की बात करें तो जियो के पास 2.5GB डाटा वाले तीन प्लान हैं। यह रिचार्ज अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आते हैं। इन प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी फ्री एक्सेस मिलता है। जियो का सबसे सस्ता 2.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 349 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं जियो के 899 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों और 2,023 रुपये वाले प्लान में 252 दिनों की वैधता मिलती है।
यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलने वाला है। एयरटेल के पास 3 जीबी डाटा और 2.5GB वाले कई सारे प्लान हैं। इन प्लान के साथ अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इन प्लान के साथ 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्किल मेंबरशिप, फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम एप का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
तीन महीने वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो एयरटेल 999 रुपये वाले प्लान में 2.5 जीबी डाटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैधता 82 दिन की है। प्लान के साथ 3 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। वहीं यदि आप इन सभी सुविधाओं के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी लाभ लेना चाहते हैं तो आप 3,359 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिन के लिए मिलती है और इसके साथ 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है।
यदि आप अधिक डाटा चाहते हैं, तो 399 रुपये वाला प्लान प्रति दिन 3GB मोबाइल डाटा के साथ आता है। यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। 499 रुपये का प्लान 3GB डाटा, Disney+ Hotstar मोबाइल की 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। अगला प्लान 699 रुपये का है, जो प्रतिदिन 3GB डाटा, अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 56 दिनों के लिए वैध है।
वोडाफोन आइडिया के सबसे ज्यादा डाटा वाले प्लान की बात करें तो वीआई के पास 2.5GB और 3GB डाटा वाले प्लान हैं। एक महीने के प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 359 रुपये है। इस प्लान में 3 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। वहीं यदि आप दो महीने के प्लान की तलाश में हैं तो आपके लिए 699 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। इस प्लान में 359 रुपये वाले प्लान के जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसकी वैधता 56 दिन के लिए मिलती है। 475 रुपये की प्लान 28 दिनों के लिए वैध है और लिस्ट में एकमात्र ऐसा प्लान है, जो प्रतिदिन 4 जीबी मोबाइल डाटा के साथ आता है।