{"_id":"695bbfdf98a4cd56610d0d98","slug":"ces-2026-updates-samsung-130-inch-micro-rgb-tv-lg-wallpaper-oled-television-2026-01-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CES 2026: दुनिया का पहला 130-इंच टीवी लाई सैमसंग, LG ने पेश किया दीवार पर चिपकने वाला 'वॉलपेपर' टेलीविजन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
CES 2026: दुनिया का पहला 130-इंच टीवी लाई सैमसंग, LG ने पेश किया दीवार पर चिपकने वाला 'वॉलपेपर' टेलीविजन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 05 Jan 2026 07:13 PM IST
सार
CES 2026 Updates: लास वेगास के CES 2026 में सैमसंग और LG ने अपनी नई तकनीक से सबको चौंका दिया है। जहां सैमसंग ने 130 इंच का विशाल माइक्रो RGB टीवी उतारा, वहीं LG ने मोबाइल जैसा पतला वॉलपेपर टीवी और बिना इंटरनेट चलने वाला धांसू AI लैपटॉप पेश किया है।
विज्ञापन
CES 2026 में दिखा डिस्प्ले तकनीक का जलवा
- फोटो : Samsung
अमेरिका के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में इस बार टेक्नोलॉजी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 6 से 9 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन पेश करने वाली हैं। सैमसंग, LG, लेनोवो, इंटेल, AMD और मोटोरोला के साथ-साथ कई चीनी और यूरोपीय कंपनियां भी शो में शामिल हुई हैं। हालांकि, 5 जनवरी से ही इस इवेंट की कई जानकारियां सामने आने लगी हैं।
Trending Videos
LG OLED EVO W6 टीवी
- फोटो : LG
LG ने पेश किया सबसे पतला ‘वॉलपेपर TV’
LG ने CES 2026 में अपना नया LG OLED EVO W6 टीवी लॉन्च किया है, जिसे कंपनी दुनिया का सबसे पतला OLED टीवी बता रही है। इसकी मोटाई सिर्फ 9 मिलीमीटर है, जो लगभग किसी स्मार्टफोन जितनी पतली मानी जा रही है। दीवार पर लगाने के बाद यह टीवी बिल्कुल वॉलपेपर जैसा दिखाई देता है, इसी वजह से LG इसे ‘वॉलपेपर टीवी’ कह रही है।
इस टीवी की खास बात यह है कि जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, तब इसमें अलग-अलग वॉलपेपर सेट किए जा सकते हैं। इतना स्लिम डिजाइन होने के कारण यह दीवार पर चिपके किसी चमकदार वॉलपेपर की तरह नजर आता है।
LG ने CES 2026 में अपना नया LG OLED EVO W6 टीवी लॉन्च किया है, जिसे कंपनी दुनिया का सबसे पतला OLED टीवी बता रही है। इसकी मोटाई सिर्फ 9 मिलीमीटर है, जो लगभग किसी स्मार्टफोन जितनी पतली मानी जा रही है। दीवार पर लगाने के बाद यह टीवी बिल्कुल वॉलपेपर जैसा दिखाई देता है, इसी वजह से LG इसे ‘वॉलपेपर टीवी’ कह रही है।
इस टीवी की खास बात यह है कि जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, तब इसमें अलग-अलग वॉलपेपर सेट किए जा सकते हैं। इतना स्लिम डिजाइन होने के कारण यह दीवार पर चिपके किसी चमकदार वॉलपेपर की तरह नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
LG Gram 17 Laptops
- फोटो : LG
LG ने पेश किए सबसे हल्के Gram लैपटॉप
डिस्प्ले के अलावा LG ने CES 2026 में अपने नए Gram लैपटॉप्स भी पेश किए हैं। इनमें 17-इंच स्क्रीन वाला मॉडल दुनिया के सबसे हल्के लैपटॉप्स में से एक बताया जा रहा है। इन लैपटॉप्स को खास एयरोमीनियम मटीरियल से तैयार किया गया है, जिससे वजन कम रखने में मदद मिली है। लेकिन असली जादू इसके अंदर है। इसमें कंपनी ने अपना खुद का AI (LLM) दिया है। यह बिना इंटरनेट के भी आपके दस्तावेजों की समरी तैयार करने जैसे काम कर सकता है।
डिस्प्ले के अलावा LG ने CES 2026 में अपने नए Gram लैपटॉप्स भी पेश किए हैं। इनमें 17-इंच स्क्रीन वाला मॉडल दुनिया के सबसे हल्के लैपटॉप्स में से एक बताया जा रहा है। इन लैपटॉप्स को खास एयरोमीनियम मटीरियल से तैयार किया गया है, जिससे वजन कम रखने में मदद मिली है। लेकिन असली जादू इसके अंदर है। इसमें कंपनी ने अपना खुद का AI (LLM) दिया है। यह बिना इंटरनेट के भी आपके दस्तावेजों की समरी तैयार करने जैसे काम कर सकता है।
Samsung Micro RGB LED TV
- फोटो : Samsung
सैमसंग ने पेश किया 130-इंच माइक्रो RGB TV
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने CES 2026 में दुनिया का पहला 130-इंच माइक्रो RGB TV पेश कर सबको चौंका दिया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा माइक्रो RGB डिस्प्ले है। इतने बड़े स्क्रीन साइज के बावजूद टीवी में AI-आधारित इमेज प्रोसेसिंग दी गई है, जिससे विजुअल क्वालिटी और ज्यादा बेहतर हो जाती है।
फिलहाल सैमसंग ने इस 130-इंच माइक्रो RGB TV की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रीमियम सेगमेंट का बेहद महंगा प्रोडक्ट होगा।
CES 2026 में पेश किए गए ये प्रोडक्ट्स साफ दिखाते हैं कि आने वाले समय में बड़ी स्क्रीन, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की दिशा तय करने वाली है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने CES 2026 में दुनिया का पहला 130-इंच माइक्रो RGB TV पेश कर सबको चौंका दिया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा माइक्रो RGB डिस्प्ले है। इतने बड़े स्क्रीन साइज के बावजूद टीवी में AI-आधारित इमेज प्रोसेसिंग दी गई है, जिससे विजुअल क्वालिटी और ज्यादा बेहतर हो जाती है।
फिलहाल सैमसंग ने इस 130-इंच माइक्रो RGB TV की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रीमियम सेगमेंट का बेहद महंगा प्रोडक्ट होगा।
CES 2026 में पेश किए गए ये प्रोडक्ट्स साफ दिखाते हैं कि आने वाले समय में बड़ी स्क्रीन, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की दिशा तय करने वाली है।