{"_id":"58638a7b4f1c1b741aeec881","slug":"coolpad-cool-1-dual-launched-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कूलपैड ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला फोन, जानिए कीमत और खासियत","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
कूलपैड ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला फोन, जानिए कीमत और खासियत
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 28 Dec 2016 04:14 PM IST
विज्ञापन
कूलपैड कूल 1 डुअल
कूलपैड ने लेईको के साथ मिलकर कूल 1 डुअल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो अलग-अलग वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। हालांकि दोनों वेरियंट्स की कीमत में कोई अंतर नहीं है।
Trending Videos
कूलपैड कूल 1 डुअल
इसका एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जो सिर्फ ऑनलाइन (अमेजन) स्टोर में ही मिलेगा। जबकि दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कूलपैड कूल 1 डुअल
खासियत
कूलपैड की सबसे खास बात ये है कि इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। जो अलग-अलग मोड की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल टोन फ्लैश है।
कूलपैड की सबसे खास बात ये है कि इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। जो अलग-अलग मोड की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल टोन फ्लैश है।
कूलपैड कूल 1 डुअल
फीचर्स-
एंड्रॉयड- 6.0 मार्शमैलो
डिस्प्ले- 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले
प्रोसेसर - 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
बैटरी - 4000 mAh
कनेक्टिविटी- 4जी, VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
एंड्रॉयड- 6.0 मार्शमैलो
डिस्प्ले- 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले
प्रोसेसर - 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
बैटरी - 4000 mAh
कनेक्टिविटी- 4जी, VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
विज्ञापन
कूलपैड कूल 1 डुअल
भारत में यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 13, 999 रुपये रखी है।