जियो गीगाफाबर की लॉन्चिंग में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। 5 सितंबर को जियो गीगाफाइबर की आधिकारिक लॉन्चिंग होने वाली है। इससे पहले तमाम ब्रॉडबैंड कंपनियां आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही टाटा और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डाटा देने का ऐलान किया है। वहीं अब एक कंपनी ने महज 500 रुपये में 100एमबीपीएस की स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान देने का एलान किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
Jio Gigafiber इफेक्ट: 100Mbps वाला सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम
500 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 100एमबीपीएस की स्पीड
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक Excitel ब्रॉडबैंड ने जियो गीगाफाइबर की टक्कर में 500 रुपये की कीमत में 100एमबीपीएस का प्लान देने का एलान किया है। Excitel कोई बड़ी कंपनी नहीं है। हो सकता है कि आपने इसका नाम भी ना सुना हो। यह कंपनी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और जयपुर में ब्रॉडबैंड सेवा दे रही है। दिल्ली-एनसीआर में Excitel के 100Mbps प्लान की शुरुआती कीमत 699 रुपये है। वहीं यदि आप तीन महीने का प्लान लेते हैं तो आपको 525 रुपये प्रति महीने देने होंगे।
इसके अलावा कंपनी एक साथ 6 महीने के प्लान को सिर्फ 490 रुपये प्रति माह पर दे रही है। 12 महीने का प्लान एक साथ लेने पर प्रति महीने 436 रुपये लगेंगे। ग्राहकों को कंपनी डुअल बैंड वाई-फाई फाइबर राउटर भी दे रही है, हालांकि 2,000 रुपये सिक्योरिटी के लिए भी देना होगा। कंपनी के पास 200Mbps वाला भी ब्रॉडबैंड प्लान है जिसकी शुरुआती कीमत 849 रुपये है।
Excitel जयपुर में अधिकतम 300 एमबीपीएस की स्पीड से ब्रॉडबैंड दे रही है। 300Mbps वाले प्लान की शुरुआती कीमत 999 रुपये है लेकिन यदि आप 3 महीने का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको हर महीने 751 रुपये, छह महीने के प्लान में हर महीने 701 रुपये और 12 महीने के प्लान में 623 रुपये प्रत्येक महीने देने होंगे।
हैदराबाद की बात करें तो Excitel यहां 100एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान 645 रुपये में दे रही है। यदि आप तीन महीने के लिए प्लान लेते हैं तो आपको एक बार में 1,745 रुपये देने होंगे।