सोमवार को फेसबुक का वार्षिक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस एफ8 हुआ। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के कीनोट के साथ हुई। जुकरबर्ग ने स्टेज पर आते ही कहा भविष्य निजता का है ( the future is private)। ” इवेंट के दौरान फेसबुक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर और फेसबुक को लेकर कई सारे एलान किए। इसके अलावा कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ओकुलस क्वेस्ट और रिफ्ट एस के बारे में भी जानकारी दी। आइए इस इवेंट के 5 बड़े अनाउंसमेंट के बारे में जानते हैं।
Facebook’s F8: यहां पढ़ें सीक्रेट क्रश समेत डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के 5 बड़े अनाउंसमेंट
नए लुक में फेसबुक
इस इवेंट में फेसबुक ने नए लुक की झलक दिखी। फेसबुक की डिजाइन में फेसबुक ग्रुप्स और इवेंट पर खास ध्यान दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने अलग से एक ग्रुप टैब और पर्सनलाइज्ड फीड तैयार किया है। ऐसे में आपको अपने करीबी दोस्तों के अपडेट मिलेंगे। नए अपडेट में आपको नए लोगों से जुड़ने के लिए Meet New Friends का विक्लप मिलेगा। इसकी मदद से आप अपने स्कूल या किसी संस्थान के दोस्तों को आसानी से ढूंढ़ सकेंगे।
इंस्टाग्राम
अपने एफ8 कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने इंस्टाग्राम को लेकर भी घोषणाएं की। इंस्टाग्राम के कैमरा में अब Create Mode का एक विकल्प मिलेगा जिसकी मदद से आप फोटो में कोई कंटेंट आसानी से जोड़ सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इंस्टाग्राम में खरीदारी का भी विकल्प दिया है।
फेसबुक मैसेंजर
फेसबुक की तरह फेसबुक मैसेंजर को भी कंपनी नए लुक में लॉन्च करेगी। नए अपडेट के बाद आप स्टेटस मैसेज भी सेट कर सकेंगे। इसके अलावा ऐप की साइज भी कम (30एमबी) की गई है जो कि वर्तमान साइज से 20 फीसदी कम है। कंपनी डेस्कटॉप मैसेंजर भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा मैसेंजर की प्राइवेसी पर खास ध्यान दिया जाएगा और यूजर्स चैटिंग के दौरान ही फेसबुक पर वीडियो देख सकेंगे।
फेसबुक डेटिंग
वैसे तो फेसबुक ने अपने डेटिंग फीचर को पिछले साल ही लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी इसे 14 देशों में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने डेटिंग सीक्रेट क्रश नाम से भी एक या फीचर जोड़ा है जिसमें आपको अपने फेसबुक दोस्तों की सीक्रेट लिस्ट बना सकते हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में आप अपने उन दोस्तों को भी शामिल कर सकेंगे जिनकी डेटिंग प्रोफाइल नहीं है।