{"_id":"68be8155530188344c0ec969","slug":"facebook-video-1000-views-earning-how-much-money-content-creator-make-2025-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Facebook से कमाई: 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है फेसबुक? जानिए पूरी डिटेल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Facebook से कमाई: 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है फेसबुक? जानिए पूरी डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 12:42 PM IST
सार
आजकल सोशल मीडिया से पैसा कमाना एक बड़ा करियर ऑप्शन बन चुका है। फेसबुक भी यूट्यूब की तरह क्रिएटर्स को कमाई का मौका देता है। लेकिन सवाल है कि 1,000 व्यूज पर फेसबुक कितनी इनकम देता है? आइए जानते हैं पूरा हिसाब।
विज्ञापन
फेसबुक
- फोटो : AI
डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि आय का बड़ा जरिया भी बन चुके हैं। फेसबुक उन्हीं में से एक है, जो यूट्यूब की तरह कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका देता है। जिन क्रिएटर्स के वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज आते हैं, उनकी मासिक कमाई आसानी से लाखों रुपये तक पहुंच जाती है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अब रेगुलर नौकरियों को छोड़कर फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर बनने की राह चुन रहे हैं।
Trending Videos
फेसबुक पर कमाई कैसे होती है?
- फोटो : Adobe Stock
फेसबुक पर कमाई कैसे होती है?
फेसबुक पर कमाई के लिए सबसे पहले क्रिएटर्स को कंपनी के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी है। इसके बाद उनकी इनकम केवल व्यूज पर ही निर्भर नहीं करती, बल्कि कई फैक्टर्स इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। इनमें एंगेजमेंट मेट्रिक्स (लाइक, शेयर, कमेंट), ऑडियंस डेमोग्राफिक्स (किस देश से व्यूज आ रहे हैं) और वीडियो पर विज्ञापनों का परफॉर्मेंस शामिल है।
फेसबुक पर कमाई के लिए सबसे पहले क्रिएटर्स को कंपनी के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी है। इसके बाद उनकी इनकम केवल व्यूज पर ही निर्भर नहीं करती, बल्कि कई फैक्टर्स इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। इनमें एंगेजमेंट मेट्रिक्स (लाइक, शेयर, कमेंट), ऑडियंस डेमोग्राफिक्स (किस देश से व्यूज आ रहे हैं) और वीडियो पर विज्ञापनों का परफॉर्मेंस शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1,000 व्यूज पर कितनी कमाई?
- फोटो : meta
1,000 व्यूज पर कितनी कमाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक पर हर 1,000 व्यूज पर क्रिएटर्स को औसतन 1 से 3 डॉलर (करीब 88 से 264 रुपये) मिल सकते हैं। हालांकि, यह कमाई सभी के लिए समान नहीं होती और कंटेंट क्वालिटी, दर्शकों की लोकेशन और एंगेजमेंट लेवल के आधार पर बदलती रहती है।
दिलचस्प बात यह है कि 2025 में फेसबुक ने Reels पर क्रिएटर्स की कमाई बढ़ा दी है। अब अगर कंटेंट हाई-परफॉर्मिंग है, तो क्रिएटर्स को प्रति व्यू 15 से 50 रुपये तक भी इनकम हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक पर हर 1,000 व्यूज पर क्रिएटर्स को औसतन 1 से 3 डॉलर (करीब 88 से 264 रुपये) मिल सकते हैं। हालांकि, यह कमाई सभी के लिए समान नहीं होती और कंटेंट क्वालिटी, दर्शकों की लोकेशन और एंगेजमेंट लेवल के आधार पर बदलती रहती है।
दिलचस्प बात यह है कि 2025 में फेसबुक ने Reels पर क्रिएटर्स की कमाई बढ़ा दी है। अब अगर कंटेंट हाई-परफॉर्मिंग है, तो क्रिएटर्स को प्रति व्यू 15 से 50 रुपये तक भी इनकम हो सकती है।
कमाई पर असर डालने वाले फैक्टर्स
- फोटो : AI
कमाई पर असर डालने वाले फैक्टर्स
आपकी कमाई काफी हद तक आपके वीडियोज पर आने वाले एड के परफॉर्मेंस (Ad Performance) पर निर्भर करती है। वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों पर जितना ज्यादा क्लिक होंगे, कमाई उतनी ज्यादा होगी। इसके अलावा ऑडियंस की लोकेशन भी कमाई पर असर डालती है। अगर आपके वीडियोज अमेरिका, इंग्लैंड या यूरोप जैसे विकसित देशों में ज्यादा देखे जाते हैं, तो भारतीय दर्शकों की तुलना में आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।
आपकी कमाई काफी हद तक आपके वीडियोज पर आने वाले एड के परफॉर्मेंस (Ad Performance) पर निर्भर करती है। वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों पर जितना ज्यादा क्लिक होंगे, कमाई उतनी ज्यादा होगी। इसके अलावा ऑडियंस की लोकेशन भी कमाई पर असर डालती है। अगर आपके वीडियोज अमेरिका, इंग्लैंड या यूरोप जैसे विकसित देशों में ज्यादा देखे जाते हैं, तो भारतीय दर्शकों की तुलना में आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।
विज्ञापन
बेहतर कंटेंट और एंगेजमेंट है जरूरी
- फोटो : अमर उजाला
बेहतर कंटेंट और एंगेजमेंट है जरूरी
इसके अलावा बेहतर कंटेंट क्वालिटी वाले वीडियोज पर भी कमाई ज्यादा होती है। अगर आप अपने व्यूअर्स से कमेंट्स या लाइव इंटरैक्शन से जरिए एंगेजमेंट रखते हैं तो आपकी इनकम दूसरों के मुकाबले तेजी से बढ़ती है। इसलिए फेसबुक पर अच्छी और स्थायी कमाई करने के लिए जरूरी है कि क्रिएटर्स लगातार हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाएं और अपने दर्शकों के साथ एंगेजमेंट बनाए रखें।
इसके अलावा बेहतर कंटेंट क्वालिटी वाले वीडियोज पर भी कमाई ज्यादा होती है। अगर आप अपने व्यूअर्स से कमेंट्स या लाइव इंटरैक्शन से जरिए एंगेजमेंट रखते हैं तो आपकी इनकम दूसरों के मुकाबले तेजी से बढ़ती है। इसलिए फेसबुक पर अच्छी और स्थायी कमाई करने के लिए जरूरी है कि क्रिएटर्स लगातार हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाएं और अपने दर्शकों के साथ एंगेजमेंट बनाए रखें।