दिग्गज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्राहकों की दिवाली खास बनाने के लिए शानदार सेल आयोजित की है। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale 2019) आज यानी रविवार 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ग्राहकों को इस सेल इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स और डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, इस सेल में शाओमी, सैमसंग, वीवो और वनप्लस के स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी गई हैं।
{"_id":"5da29e3e8ebc3e014950a797","slug":"flipkart-big-diwali-sale-2019-big-discount-and-offers-on-smartphones","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Flipkart दिवाली सेल में इन स्मार्टफोन पर मिलेगा बड़ा Discount, ऐसे उठाएं शानदार डील्स का फायदा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Flipkart दिवाली सेल में इन स्मार्टफोन पर मिलेगा बड़ा Discount, ऐसे उठाएं शानदार डील्स का फायदा
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Sun, 13 Oct 2019 09:17 AM IST
विज्ञापन
flipkart diwali sale
- फोटो : flipkart
Trending Videos
flipkart
शॉपिंग साइट की बंपर सेल 13 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। दूसरी तरफ प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल शानिवार (12 अक्टूबर 2019) से शुरू हो गई थी। तो आइए जानते है किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Pixel 3a, Pixel 3a XL
Google Pixel 3a XL
ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल के दौरान मात्र 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे। गूगल ने इस फोन को 44,999 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की मिलेगी। इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमें एक सिम ई-सिम होगा। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल ही ई-सिम की सुविधा देती हैं।
Redmi K20 Pro, Redmi K20
- फोटो : Google
Redmi K20 Pro
शाओमी ने रेडमी के20 प्रो को हाल ही में लॉन्च किया था। ग्राहक इस फोन को दिवाली सेल के दौरान 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इस के20 प्रो की असल कीमत 27,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 मिलेगा।
विज्ञापन
Xiaomi POCO F1