सब्सक्राइब करें

100 गुणा तेज चलेगा इंटरनेट, 2020 तक भारत में शुरू हो जाएगा 5G

टेक डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रदीप पांडे Updated Mon, 25 Feb 2019 10:00 AM IST
विज्ञापन
How 5G Network will change the world of Internet
5g network

5जी तकनीक से स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आएगा। इससे कार, घर, मशीन और गैजेट्स को एक इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जा सकेगा। देश के किसी दूरदराज इलाके में गंभीर रूप से बीमार कोई व्यक्ति यात्रा करने की स्थिति में नहीं है, तो 5जी की सहायता से उसका इलाज वर्चुअल रियलिटी कंट्रोलर्स के जरिए आसानी से किया जा सकेगा। देश के ज्यादातर सर्विस प्रोवाइडर्स 5जी को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।

Trending Videos
How 5G Network will change the world of Internet
BSNL

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस सिस्को, सैमसंग, एरिक्सन और नोकिया जैसी इक्विपमेंट वेंडर्स से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ पार्टनरशिप करने के लिए कह चुका है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस चाहता है कि टेलीकॉम कंपनियां देश में जनवरी 2019 तक 5जी का फील्ड ट्रायल करें और व्यावसायिक स्तर पर इसकी शुरुआत को आसान बनाने के लिए जरूरी सिस्टम के बारे में बताएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
How 5G Network will change the world of Internet
Apple working with Intel for 5G

सिस्को के मुताबिक, टेलीकॉम नेटवर्क 5जी एनवायरमेंट में ही वास्तविक तौर पर सर्विस प्लेटफॉर्म बनेंगी और छोटी मझोली कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए खासतौर पर तैयार डिजिटिल सर्विसेज से टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन और डाटा सेंटर आर्किटेक्चर बनाने में किया गया निवेश वसूल करने में मदद मिलेगी। इसकी स्पीड 4जी नेटवर्क से 100 गुना तक ज्यादा हो सकती है। सरकार को देश में 5जी की शुरुआत 2020 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि टेलीकॉम सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5जी लॉन्च करने को लेकर भारत की तैयारी धीमी है।

How 5G Network will change the world of Internet
2G Spectrum Case: Subramanian Swamy seeks more time to file more information

दक्षिण कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, चीन, फ्रांस और जर्मनी इस लिहाज से कम से कम हमारे देश के मुकाबले करीब तीन साल आगे हैं। 5जी में भारत के पिछड़ने की एक बड़ी वजह फाइबर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की खराब स्थिति है। टेलीकॉम इंडस्ट्री पर वित्तीय दबाव की वजह से पहले ही 5जी स्पेक्ट्रम की बिक्री साल के अंत तक होने की संभावना है। 5जी नेटवर्क के सबसे पहले अमेरिका में इस साल जून तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान और चीन में यह सेवा शुरू होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5जी की राह में फाइबर कनेक्टिविटी की कमी बड़ी बाधा है। देश में टेलीकॉम टावर्स में से 20 फीसदी से कम फाइबर केबल्स से जुड़े हैं।

विज्ञापन
How 5G Network will change the world of Internet
5g smartphone demo

5जी डाटा की तेज स्पीड के लिए एक मजबूत फाइबर बेस्ड नेटवर्क महत्वपूर्ण है। टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर जनरल टी.आर. दुआ के मुताबिक, 5जी को सफल बनाने के लिए कम से कम 70-80 फीसदी टेलीकॉम टावर्स को फाइबर से जोड़ना होगा। ऐसा न होने पर डाटा की स्पीड को लेकर मुश्किलें जारी रहेंगी। एसोसिएशन के सदस्यों में इंडस टावर्स, भारती इंफ्राटेल, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन, रिलायंस इंफ्राटेल और टावर विजन शामिल हैं। फाइबर कनेक्टिविटी के लिहाज से चीन काफी आगे है। चीन में 75-80 फीसदी मोबाइल टावर्स फाइबर से जुड़ें हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed