रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले दिन पहले ही इंटरकनेक्टेड यूजेज चार्ज (ICU) लेना का एलान किया है। जियो की इस घोषणा के बाद जियो के सभी प्री-पेड प्लान की कीमतें भी IUC चार्ज के साथ अपडेट हो गई हैं। जियो ने यह भी कहा है कि ICU रिचार्ज उन्हीं लोगों को कराना है जिनकी वैधता 9 अक्टूबर 2019 को खत्म हो गई है।
Jio IUC: बची है वैलिडिटी लेकिन दूसरे नंबर पर नहीं लग रहा कॉल तो ऐसे कराएं रिचार्ज
वहीं 9 अक्टूबर के रिचार्ज कराने वाले जियो के ग्राहक भी परेशान हैं, क्योंकि ICU मिनट खत्म होने के बाद वे दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं तो अब सवाल यह है कि यदि आपके जियो प्लान की वैलिडिटी बची और आप इंटरनेट भी चला रहे हैं लेकिन दूसरे नेटवर्क पर फोन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कौन-सा रिचार्ज करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं...
कैसे कराएं IUC रिचार्ज?
उदाहरण के लिए मान लें कि आपने 9 अक्टूबर के बाद 399 रुपये का रिचार्ज कराया और आपने ICU चार्ज के साथ यह रिचार्ज 409 रुपये (10 रुपये ICU) में कराया। ऐसे में आपके प्लान की वैधता तो 84 दिनों की है लेकिन इस प्लान के तहत आप दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर सिर्फ 124 मिनट ही बात कर सकते हैं। 124 मिनट खत्म होने के बाद यदि आप दूसरे नेटवर्क पर फोन नहीं कर पा रहे हैं तो आप 10, 20, 50, 100 या 500 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं।
दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कराने होंगे ये रिचार्ज
यदि आपके प्लान की वैधता बची है लेकिन आप दूसरे नेटवर्क पर फोन नहीं कर पा रहे हैं तो आप माय जियो एप जियो की वेबसाइट JIO.COM पर जाएं। इसके बाद रिचार्ज वाले पर क्लिक करें और अब TOP-Up वाले सेक्शन में जाएं।