Jio Gigafiber के प्लान का एलान हो गया है। जियो फाइबर के तहत छह प्लान पेश किए गए हैं जिनमें ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम शामिल हैं। इनमें से सबसे सस्ता प्लान ब्रोंज है जिसकी कीमत 699 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को एक महीने की वैधता के साथ 100 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 100एमबीपीएस होगी। इस प्लान में कॉलिंग फ्री होगी और ग्राहकों को सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा।
Jio Gigafiber: क्या है जियो गीगाफाइबर का वेलकम ऑफर और क्या हैं इसके फायदे?
इस प्लान में 50 जीबी डाटा एक्स्ट्रा भी मिल रहा है। ऐसे में आपको कुल 150 जीबी डाटा मिलेगा। छह प्लान के अलावा जियो ने वेलकम ऑफर पेश किया है जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है तो आइए जियो गीगाफाइबर के वेलकॉम ऑफर और इसके फायदे के बारे में जानते हैं। ये भी पढ़ेंः Jio GigaFiber: ब्रोंज, सिल्वर और गोल्ड समेत 6 प्लान हुए लॉन्च, सिर्फ इस प्लान में मिलेगा 4K TV
सबसे पहले आपको बता दें कि जियो गीगाफाइबर का वेलकम ऑफर लंबी अवधि के प्लान के साथ ही मिलेगा। मासिक प्लान के साथ आपको वेलकॉम ऑफर नहीं मिलेगी। वेलकॉम ऑफर के तहत आपको तीन महीने, छह महीने या फिर 12 महीने वाला प्लान लेना होगा। कहने का मतलब है कि वेलकम ऑफर के तहत आपको तीन, छह या 12 महीने के लिए एक ही बार पेमेंट करना होगा।
ये भी पढ़ेंः Jio GigaFiber Plans: सभी ग्राहकों को मिलेगा सेटटॉप बॉक्स, WhatsApp से करें रजिस्ट्रेशन
Jio Gigafiber- तीन महीने वाला प्लान
जियो गीगाफाइबर का वेलकम प्लान सभी यानी ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम पर लागू होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप वेलकम ऑफर के तहत ब्रोंज प्लान लेते हैं तो तीन महीने के प्लान के लिए आपको 2,097 रुपये, छह महीने के प्लान के लिए 4,194 रुपये और 12 महीने के प्लान के लिए आपको 8,388 रुपये देने होंगे। अगली स्लाइड में जानें वेलकम प्लान के फायदे...
उदाहरण के तौर पर यदि आप ब्रोंज प्लान लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का जियो 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा। जियो ब्रोंज प्लान में जियो सिनेमा और जियो सावन एप का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा आपको 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा यानी कुल 350 जीबी डाटा मिलेगी। वहीं यदि आप साधारण प्लान लेते हैं तो आपको ती महीने में सिर्फ 300 जीबी डाटा मिलेगा। अगली स्लाइड में जानें टीवी और ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में...