{"_id":"5e7706878ebc3e77b31a4743","slug":"jio-plans-are-best-for-work-from-home-offer-high-speed-data-know-all-details-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट हैं Jio के यह खास प्लान, कम कीमत में मिलेगा हाई स्पीड डाटा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट हैं Jio के यह खास प्लान, कम कीमत में मिलेगा हाई स्पीड डाटा
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Sun, 22 Mar 2020 12:05 PM IST
विज्ञापन
Jio
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को ध्यान रखकर अधिकतर निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं। लेकिन, वर्क फॉर्म होम के लिए सबसे जरूरी है हाई स्पीड डाटा। अगर लोगों को हाई स्पीड डाटा नहीं मिलेगा, तो वह ऑफिस के अधिकतर काम नहीं कर पाएंगे। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए वार्क फ्रॉर्म होम प्लान बाजार में उतारा था। तो दूसरी तरफ प्राइवेट दूरसंचार कंपनी जियो ने भी घर से काम करने वालों के लिए कुछ किफायती प्लान पेश किए थे। तो आइए जानते हैं जियो के इन डाटा प्लान के बारे में विस्तार से...
Trending Videos
jio
- फोटो : jio
जियो का 251 रुपये वाला प्लान
जियो यूजर्स को इस प्लान में 51 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 102 जीबी डाटा) मिलेगा। हालांकि, कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए एफयूपी मिनट नहीं देगी।
जियो यूजर्स को इस प्लान में 51 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 102 जीबी डाटा) मिलेगा। हालांकि, कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए एफयूपी मिनट नहीं देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio
- फोटो : amar ujala
जियो का 101 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट देगी।
यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट देगी।
Jio
- फोटो : amarujala
जियो का 51 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में 6 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 500 नॉन-जियो मिनट देगी।
यूजर्स को इस प्लान में 6 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 500 नॉन-जियो मिनट देगी।
विज्ञापन
BSNL
- फोटो : amar ujala
बीएसएनएल का वार्क फ्रॉर्म होम प्लान
बता दें कि उपभोक्ताओं को इस प्लान के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। लैंडलाइन यूजर्स को इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। लेकिन डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर एक एमबीपीएस हो जाएगी।
बता दें कि उपभोक्ताओं को इस प्लान के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। लैंडलाइन यूजर्स को इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। लेकिन डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर एक एमबीपीएस हो जाएगी।