{"_id":"5ca6e181bdec22140b20a792","slug":"rbi-to-make-new-rule-for-online-payment-failed-online-payment-complaint-will-solved-in-due-time","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फेल हुए ऑनलाइन पेमेंट का मिलेगा फटाफट समाधान, मुआवजे के लिए RBI लाएगा नया नियम","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
फेल हुए ऑनलाइन पेमेंट का मिलेगा फटाफट समाधान, मुआवजे के लिए RBI लाएगा नया नियम
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Fri, 05 Apr 2019 10:51 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Online Payment
Link Copied
यदि आप भी ऑनलाइन पेमेंट का अधिक इस्तेमाल करते हैं और कई बार पेमेंट फेल होने पर परेशान हो जाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए नया नियम लाने वाला है। इस नियम के आने के बाद ऑनलाइन फेल ट्रांजेक्शन की शिकायत का समाधान एक तय समय के अंदर किया जाएगा ताकि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पर लोगों का भरोसा बने।
Trending Videos
2 of 5
SHASHIKANT DAS
इसकी जानकारी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी भाषण में दी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम में शिकायतों का निवारण फटाफट किया जाएगा और मुआवजे के लिए नया नियम लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Online Payment
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट को लेकर आरबीआई जून 2019 के अंत तक नया नियम जारी करेगी जिसके बाद उसी नियम से फेल हुए पेमेंट की शिकायत का समाधान किया जाएगा। नया नियम सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट पर लागू होंगे।
4 of 5
online payment
- फोटो : Pexels
दास ने आगे कहा कि वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट में फेल हुए ट्रांजेक्शन के लिए अभी भी कड़ा नियम है लेकिन कोई ऐसा नियम नहीं है जो सभी पर एक साथ लागू हो, लेकिन नए नियम के आने के बाद सभी ऑनलाइन पेमेंट पर एक ही नियम लागू होगा और शिकायतों का समाधान एक ही नियम से होगा।
विज्ञापन
5 of 5
upi
वहीं आरबीआई ने कहा है कि भारतीय पेमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने पर काम किया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी अगले महीने यानि मई में दी जाएगी। इस पर प्रकाश डालते हुए दास ने कहा कि भारतीय पेमेंट्स सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना बहुत जरूरी है, ताकि यह पता चल सके कि भारत ने दूसरे देशों की तुलना में कितनी तरक्की की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।