इस समय भारतीय टेलकॉम बाजार में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की स्थिति अन्य कंपनियों की तुलना में मजबूत है। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने नए ऑफर्स के साथ अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वाले प्रीपेड प्लांस उतारे हैं। साथ ही पुराने डाटा प्लांस को अपडेट भी किया है।
जियो, एयरटेल और वोडाफोन के इन प्रीपेड प्लांस में मिलेगा 3GB डाटा प्रतिदिन, पढ़ें पूरी लिस्ट
वहीं, दूसरी तरफ जियो के यूजर्स को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आईयूसी चार्ज देने होंगे, जिसे अक्टूबर में लागू किया गया था। आज हम आपको तीनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्रीपेड पैक्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनमें आपको 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। तो चलिए अगली स्लाइड में जानते हैं इन प्लांस के बारे में...
रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान
जियो ने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पेश किया था। यूजर्स को इस फोन में रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को जियो-टू-जियो पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है। अगर उपभोक्ता अन्य नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं, तो उन्हें 10 रुपये का अतिरिक्त आईयूसी चार्ज देना होगा। इसमें यूजर्स को 124 आईयूसी मिनट मिलेंगे। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है।
एयरटेल का 349 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के उपभोक्ताओं को 349 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी इस पैक में 2 जीबी डाटा देती थी। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
वोडाफोन का 569 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन ने कुछ दिनों पहले ही इस प्लान को पेश किया था। ग्राहकों को इस पैक में रोजाना 3 जीबी डाटा (कुल 252 जीबी डाटा) मिलेगा। साथ ही उपभोक्ता अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस भी दिया जाएगा। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।