{"_id":"5c9a0ab8bdec22145d3837ad","slug":"reliance-jio-to-launch-gigafiber-with-triple-play-plans-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रिपल प्ले प्लान के साथ धमाल मचा सकता है Jio GigaFiber","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ट्रिपल प्ले प्लान के साथ धमाल मचा सकता है Jio GigaFiber
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Tue, 26 Mar 2019 04:49 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Jio GigaFiber
Link Copied
रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर (GigaFiber) को लेकर पिछले कई महीने से चर्चा है। वहीं कंपनी ने भी साफ-साफ कह दिया है कि जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग बड़े पैमाने पर चल रही है। आपको बता दें कि जियो की वेबसाइट पर जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है और इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर कंपनी इसकी शुरुआत करेगी।
Trending Videos
2 of 5
GigaFiber
वहीं अब जियो के गीगाफाइबर के प्लान की रिपोर्ट सामने आई है कि जियो गीगाफाइबर के लिए ट्रिपल प्ले प्लान लॉन्च कर सकती है। तो आइए जानते हैं क्या है जियो का ट्रिपल प्ले प्लान। टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर के लिए ट्रिपल प्ले प्लान लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में बकायदा जियो की आधिकारिक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
GigaFiber
- फोटो : telecomtalk
अब सवाल यह है कि आखिर ट्रिपल प्ले प्लान क्या है तो स्क्रीनशॉट के मुताबिक जियो के इस ट्रिपल प्लान के तहत ग्राहकों को फ्री में 100 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। वैसे डाटा की स्पीड 100 की बात तो प्लान में नहीं लिखी गई है लेकिन उम्मीद के मुताबिक इसकी स्पीड 100एमबीपीएस होगी।
4 of 5
GigaFiber
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी और इसके अलावा जियो होम टीवी का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वैसे ट्रिपल प्ले के अलावा जियो गीगाफाइबर के अन्य प्लान की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
5 of 5
Jio GigaFiber
गौरतलब है कि गीगाफाइबर की टेस्टिंग करने वाले ग्राहकों को प्रीव्यू ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत 3 महीने तक हर महीने 100 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से दिया जा रहा है हालांकि सिक्योरिटी के तौर पर ग्राहकों से 4,500 रुपये भी लिए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।