आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि कुछ भी असंभव सा नहीं लगता है। ऐसा लगता है जैसे आने वाले वक्त में इंसान हर वो काम कर सकेगा, जो उसे सपने जैसा लगता है। अब मोबाइल फोन को ही देख लीजिए। आज से 40-50 साल पहले शायद ही लोगों ने यह सोचा होगा कि वे आने वाले भविष्य में मोबाइल फोन जैसी किसी चीज का भी इस्तेमाल करेंगे और कहीं से भी किसी से भी बात कर सकेंगे। अब तो नए-नए और बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन भी मिलने लगे हैं। ऐसे में लोग फोन की सिक्योरिटी को लेकर भी सतर्क रहने लगे हैं। इस वजह से लोग एप लॉक का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसकी मदद से फोन की गैलरी, व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेज, कॉन्टेक्ट नंबर आदि को दूसरों से छिपा सकते हैं। लेकिन एक ट्रिक है, जिसकी मदद से आप बिना पासवर्ड पूछे किसी के भी फोन की गैलरी देख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
काम की बात: बिना पासवर्ड जाने देखनी है किसी के फोन की गैलरी, तो अपनाएं ये ट्रिक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनू शर्मा
Updated Sun, 24 Oct 2021 02:02 PM IST
विज्ञापन