टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने ग्राहकों को झटका देते हुए देश के 8 सर्किल में डबल डाटा ऑफर को हटा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महिने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर को पेश किया था। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा मिलता था। डबल डाटा ऑफर के बाद यह 3 जीबी हो जाता था।
{"_id":"5e9980ec8ebc3e728a437ff9","slug":"vodafone-idea-discontinue-double-data-offer-in-8-telecom-circles-know-about-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vodafone Idea के यूजर्स को लगा झटका, इन 8 सर्किल में बंद हुआ यह खास ऑफर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Vodafone Idea के यूजर्स को लगा झटका, इन 8 सर्किल में बंद हुआ यह खास ऑफर
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Fri, 17 Apr 2020 03:46 PM IST
विज्ञापन
vodafone idea
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
vodafone idea
इन सर्किल के यूजर्स को नहीं मिलेगा डबल डाटा ऑफर
वोडाफोन-आइडिया के के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट,पंजाब और यूपी वेस्ट के यूजर्स को अब डबल डाटा ऑफर नहीं मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया के के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट,पंजाब और यूपी वेस्ट के यूजर्स को अब डबल डाटा ऑफर नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
vodafone idea
- फोटो : Self
249 रुपये वाला प्लान
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
आइडिया-वोडाफोन
- फोटो : SELF
399 रुपये वाला प्लान
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।
विज्ञापन
vodafone idea offer
599 रुपये वाला प्लान
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।
डबल डाटा ऑफर के तहत यूजर्स को पहले इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 जीबी + 1.5 जीबी डाटा) मिलता था। हालांकि, यूजर्स को इस प्लान में अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप उपलब्ध है। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।