सब्सक्राइब करें

VoNR vs VoLTE: क्यों खास है VoNR, VoLTE से कैसे है अलग? जानें फायदे और फोन में इस्तेमाल करने का तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 09 Sep 2025 12:29 PM IST
सार

VoNR बनाम VoLTE: रिलायंस जियो ने देशभर में VoNR सर्विस लॉन्च कर दी है। यह VoLTE का अपग्रेड वर्जन है जो पूरी तरह 5G नेटवर्क पर काम करता है। अब यूजर्स को न सिर्फ हाई-क्वालिटी कॉल्स मिलेंगी बल्कि तेज और स्थिर इंटरनेट का भी फायदा मिलेगा।

विज्ञापन
vonr vs volte jio 5g calling service difference benefits activation
5G NETWORK - फोटो : अमर उजाला
रिलायंस जियो ने एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव करते हुए देशभर में Voice Over New Radio (VoNR) सर्विस शुरू कर दी है। इसे VoLTE का अपग्रेड माना जा रहा है। खास बात ये है कि इससे अब कॉलिंग अनुभव और इंटरनेट स्पीड दोनों ही नए स्तर पर पहुंच जाएंगे। अक्टूबर 2022 में जियो ने Ericsson और Nokia के साथ मिलकर अपना 5G नेटवर्क शुरू किया था और अब उसी का नतीजा है यह एडवांस सर्विस।
Trending Videos
vonr vs volte jio 5g calling service difference benefits activation
क्या है VoNR टेक्नोलॉजी? - फोटो : ANI
क्या है VoNR टेक्नोलॉजी?
जियो के वाइस प्रेसिडेंट आयुष भटनागर ने LinkedIn पर बताया कि VoNR एक 5G आधारित HD वॉयस सर्विस है। इसका मतलब है कि अब कॉल करते समय आपका फोन 4G नेटवर्क पर स्विच नहीं करेगा, बल्कि कॉल और इंटरनेट पूरी तरह 5G नेटवर्क पर ही चलेंगे। इससे फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को 4G नेटवर्क से बेहतर और स्टूडियो लेवल क्लैरिटी की वॉइस कॉल सर्विस मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
vonr vs volte jio 5g calling service difference benefits activation
5G - फोटो : FREEPIK
VoLTE से कितना अलग है VoNR?
VoLTE और VoNR में सबसे बड़ा अंतर यह है कि VoLTE 4G नेटवर्क पर काम करता है जबकि VoNR पूरी तरह 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। VoNR में 4G के मुकाबले कॉल तुरंत कनेक्ट होती है, वॉयस क्वालिटी बेहतर रहती है और कॉल ड्रॉप की समस्या कम होती है। इसके अलावा, यह बैटरी की खपत भी घटाता है क्योंकि 5G ज्यादा तेज और स्थिर मोबाइल नेटवर्क है। यानी सीधी भाषा में कहें तो VoNR एक नई और एडवांस टेक्नोलॉजी है जो VoLTE को पीछे छोड़ देती है।
vonr vs volte jio 5g calling service difference benefits activation
VoNR सर्विस की शर्तें - फोटो : FREEPIK
किन शर्तों पर चलेगी VoNR सर्विस?
  • आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • फोन में जियो का सिम होना चाहिए।
  • आपका सिम रिचार्ज प्लान एक्टिव होना चाहिए।
  • अगर ये शर्तें पूरी होंगी तभी आप अपने फोन पर VoNR सर्विस का आनंद उठा पाएंगे।
विज्ञापन
vonr vs volte jio 5g calling service difference benefits activation
फोन में ऐसे ऑन करें VoNR - फोटो : अमर उजाला
फोन में ऐसे ऑन करें VoNR
  • अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स खोलें।
  • मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं।
  • जियो सिम चुनने पर वहां VoNR ऑप्शन मिलेगा।
  • यह डिफॉल्ट रूप से ऑफ होगा, जिसे ऑन करना होगा।
  • ऑन करते ही कुछ सेकंड इंटरनेट बंद होकर वापस आएगा और सिग्नल बार पर आपको Vo5G लिखा दिखाई देगा।
  • अगर तुरंत यह नहीं दिखे तो फोन रीस्टार्ट कर लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed