{"_id":"68bea0213acb1512c607aa07","slug":"country-with-no-internet-social-media-atm-eritrea-north-korea-of-africa-2025-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Internet: इस देश की 99% आबादी ने कभी नहीं चलाया इंटरनेट, सोशल मीडिया तो दूर, ATM मशीन के भी नहीं किए दर्शन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Internet: इस देश की 99% आबादी ने कभी नहीं चलाया इंटरनेट, सोशल मीडिया तो दूर, ATM मशीन के भी नहीं किए दर्शन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 02:53 PM IST
सार
Country With No Internet And Social Media: 21वीं सदी की टेक्नोलॉजी से लैस दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां न मोबाइल डेटा है, न सोशल मीडिया और न ही एटीएम। यह देश अब भी बाहरी दुनिया से लगभग पूरी तरह कटा हुआ है।
आज की हाई-टेक दुनिया में हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट और मोबाइल डेटा पर निर्भर है। फिर चाहे खाना ऑर्डर करना हो, ऑनलाइन शापिंग करनी हो या बैंक में पैसे जमा करने हों, आज हर काम इंटरनेट की मदद से किया जा रहा है। ऐसे में यह सोच पाना भी मुश्किल है कि कोई देश इंटरनेट से कैसे कटा रह सकता है। इंटरनेट न केवल हमारे काम को आसान बना रहा है बल्कि हमें पूरी दुनिया से जोड़े भी रखता है। लेकिन आज के दौर में एक ऐसा देश भी है, जहां के नागरिकों के पास न मोबाइल डेटा की सुविधा मिलती है, न ही घर पर इंटरनेट कनेक्शन।
Trending Videos
2 of 5
कहां है यह देश?
- फोटो : Starlink
कहां है यह देश?
यहां हम पूर्वी अफ्रिका के देश इरीट्रिया (Eritrea) की बात कर रहे हैं। यह अफ्रीका के हॉर्न ऑफ अफ्रीका क्षेत्र में स्थित है। इसकी राजधानी अस्मारा (Asmara) है और यह देश लाल सागर (Red Sea) के किनारे बसा हुआ है। इसकी सीमाएं जिबूती, सूडान और इथियोपिया से लगती हैं। कठोर प्रशासन और जबरन सैन्य सेवा जैसी नीतियों के चलते इसे अक्सर “नॉर्थ कोरिया ऑफ अफ्रीका” भी कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
क्यों नहीं है इंटरनेट एक्सेस?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों नहीं है इंटरनेट एक्सेस?
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरीट्रिया आज दुनिया का इकलौता देश है, जहां नागरिकों के पास मोबाइल डेटा एक्सेस नहीं है। केवल करीब 1% आबादी ने कभी न कभी इंटरनेट का इस्तेमाल किया है। इंटरनेट सेवाएं सिर्फ कुछ गिने-चुने कैफे तक सीमित हैं। यहां लोग वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन स्पीड इतनी धीमी है कि यह 2G से भी कम होती है।
कैफे का खर्च भी जेब पर भारी
4 of 5
पब्लिक Wi-Fi
- फोटो : अमर उजाला
एक भारतीय ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि इरीट्रिया में इंटरनेट इस्तेमाल करना सिर्फ मुश्किल ही नहीं, बल्कि बेहद महंगा भी है। एक घंटे के लिए वाई-फाई का चार्ज करीब 100 इरीट्रियन नाक्फा (भारतीय मुद्रा में 100 रुपये से थोड़ा अधिक) है। देश की खराब आर्थिक स्थिति के कारण यह खर्च वहां के अधिकांश नागरिक वहन ही नहीं कर पाते।
विज्ञापन
5 of 5
ATM
- फोटो : AI
ATM और सोशल मीडिया भी नदारद
इरीट्रिया में न सिर्फ इंटरनेट बल्कि एटीएम और सोशल मीडिया तक की कोई आसान सुविधा उपलब्ध नहीं है। आधुनिक जीवन का हिस्सा बन चुके ये साधन वहां के लोगों के लिए अब भी लगभग सपने की तरह हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।