एपल ने अपने WWDC 2023 इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लॉन्च कर दिया है। iOS 17 को लेकर पिछले कई महीनों से लीक्स रिपोर्ट सामने आ रही थीं जिसे पर अब विराम लग गया है। iOS 17 के साथ कई सारे नई फीचर्स दिए गए हैं और प्राइवेसी को लेकर भी कई सारे बदलाव हुए हैं। एपल ने iOS 17 को लेकर कहा है कि इस अपडेट के बाद फोन और मैसेज में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। iOS 17 के साथ नया जर्नल एप भी लॉन्च किया गया है। iOS 17 के साथ एक नया स्टैंडबाय मोड भी दिया गया है जो कि iPhone को एक अलार्म क्लॉक में बदल देता है। iOS 17 के साथ एपल ने iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 को भी लॉन्च किया है। आइए इसके टॉप-5 फीचर्स जानते हैं....
WWDC 2023: Apple ने लॉन्च किया iOS 17, बदल जाएगा आईफोन इस्तेमाल का तरीका, जानें इसके टॉप-6 फीचर्स
Journal app
वैसे तो यह एपल का पुराना एप है लेकिन इस फिर से नए अवतार में पेश किया गया है। यह एप मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए पर्सनलाइज्ड सजेशन देता है। यह एप फोटो, जगह, वर्कआउट को एनालाइज करते हुए यूजर्स को सजेशन देता है। देखा जाए तो यह एपल हेल्थ एप का ही एक लाइट वर्जन है। यह एप भी यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है और उसे सुझाव देता है।
पासवर्ड शेयरिंग
iOS 17 के साथ आप अपने कुछ भरोसेमंद लोगों को पासवर्ड शेयर कर सकते हैं। नए अपडेट के बाद आप किसी ग्रुप में भी पासवर्ड शेयर कर सकते हैं और ग्रुप का कोई भी मेंबर पासवर्ड को एडिट कर सकेगा।
अपडेट हुआ AirTag
AirTag को अब पांच अन्य लोगों के साथ शेयर किया जाएगा यानी एक ही एयरटैग से पांच लोग अपनी डिवाइस को फाइंड माय एप के जरिए ट्रैक कर सकेंगे। अब आप एयरटैग का ग्रुप भी बना सकते हैं जिसके बाद ग्रुप के सभी मेंबर किसी डिवाइस की लोकेशन देख सकेंगे, अलर्ट अलार्म बजा सकते हैं और लोकेशन देख सकते हैं।
Standby मोड
नए ओएस के साथ नया StandBy मोड पेश किया गया है जो कि फुल स्क्रीन में तमाम तरह की जानकारी देगा। इस खासतौर पर ऐसे समय के लिए डिजाइन किया गया है जब दूर बैठे हों और फोन चार्ज हो रहा हो। इसमें लाइव एक्टिविटी, सिरी, इनकमिंग कॉल जैसी जानकारी मिलेंगी।