{"_id":"6231a14df39bb2639e24392f","slug":"holi-tips-how-to-dry-out-water-from-your-smartphone-do-this-work-immediately","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काम की बात: होली में भीग गया स्मार्टफोन तो तुरंत करें यह काम, कुछ नहीं होगा","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
काम की बात: होली में भीग गया स्मार्टफोन तो तुरंत करें यह काम, कुछ नहीं होगा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 16 Mar 2022 02:44 PM IST
हर बार की तरह इस साल भी पूरे देश में होली धूम-धाम से मनाई जाएगी। होली रंगों का त्योहार तो है ही, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में होली की तस्वीरों का भी अपना अलग ही क्रेज है। होली के रंग में स्मार्टफोन के भीगने का काफी डर रहता है। कई बार होली में फोटोग्राफी करते समय फोन पर रंग भी पड़ जाते हैं, क्योंकि आप किसी को अपने ऊपर रंग फेंकने से शायद ही मना कर पाएंगे। कई बार हमारी लापरवाही की वजह से होली में फोन खराब हो जाते हैं लेकिन यदि आप कुछ सावधानी बरत लें तो आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं होगी। आइए जानते हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन होली के रंग या पानी में भीग जाए तो फिर आपको क्या करना चाहिए और किस तरह फोन को बचाना चाहिए।
Trending Videos
2 of 5
PHONE SWITCH OFF
- फोटो : iStock
यदि आपका फोन किसी भी तरीके से भीग गया तो बिना कुछ सोचे-समझे उसे ऑफ कर दें। गलती से भी उसे ऑन ना करें और ना ही किसी बटन को दबाएं, क्योंकि फोन के अंदर पानी जाने के बाद सबसे अधिक खतरा शॉर्ट सर्किट का होता है। फोन को ऑफ करने के बाद सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लें। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। ध्यान रहे कि फोन हेयर ड्रायर से दूर ही रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Smartphone
- फोटो : Pixabay
फोन के बाहरी हिस्से में दिख रहे पानी को साफ कपड़े या पेपर नैप्किन से पोछें। अगर हेयर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें, लेकिन ख्याल रहे कि हेडफोन जैक या सिम कार्ड ट्रे में चावल ना चला जाए। फोन को कम से कम 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें।
4 of 5
Smartphone
- फोटो : Pixabay
सबसे बेस्ट और पुराना तरीका यह है कि आप फोन का लेमिनेशन करा दें। हालांकि इससे फोन की शक्ल थोड़ी खराब हो जाती है लेकिन महंगे फोन को बचाने के लिए कुछ दिन यदि लेमिनेशन में ही रहे तो कोई हर्ज नहीं। वहीं लेमिनेशन का खर्च भी बेहद कम है। इसके अलावा बाजार में कुछ ऐसे लिक्विड प्रोटेक्शन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप फोन को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। यदि आप किसी तरह कोई खर्च नहीं करना चाहते तो एक छोटा सा प्लास्टिक का पाउच तो जेब में रख ही सकते हैं। होली के दौरान या होली से पहले तक अपने फोन को प्लास्टिक पाउच में रखकर उसे काफी हद तक बचा सकते हैं। ऐसे प्लास्टिक बैग आपको 99 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
cello tape
यदि आप पाउच खरीदना नहीं चाहते हैं तो अपने फोन के सारे खुले हिस्सों को एक टेप लगाकर ढंक दें। जैसे कि माइक, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक, स्पीकर आदि को टेप लगाकर ढंक दें। फोन के साथ कवर का इस्तेमाल जरूर करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।