आप में से अधिकतर लोगों के पास जियो का सिम कार्ड होगा। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जो दुकान से रिचार्ज करवाते होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे जो खुद ही माय जियो ऐप या किसी अन्य ऐप से अपना जियो का नंबर रिचार्ज करवाते होंगे।
माय जियो ऐप से दूसरे जियो नंबर पर कैसे रिचार्ज करें, जानें पूरा प्रोसेस
ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम अपने ही माय जियो ऐप के जरिए अपने किसी दूसरे जियो नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं, लेकिन कई लोगों के इस बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि माय जियो ऐप से दूसरे जियो नंबर पर कैसे रिचार्ज करें।
सबसे पहला काम यह है कि यदि आपके फोन में माय जियो नहीं है तो उसे गूगल प्ले-स्टोर या ऐप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करें और अपने जियो नंबर से साइन इन करें। इसके बाद माय जियो ऐप में आपकी प्राफाइल बन जाएगी और देख पाएंगे कि आपके जियो नंबर पर कौन-सा प्लान एक्टिवेट है और कब तक वैधता है।
अब यदि आप अपने माय जियो ऐप से किसी दूसरे के जियो नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो माय जियो ऐप के बायीं और दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। अब आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे। उनमें से रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको चार विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको रिचार्ज अदर नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको तीन विकल्प मोबाइल एंड जियोफाई, जियोगीगाफाइबर और जियो लिंक के विकल्प मिलेंगे। इसमें से आपको मोबाइल एंड जियोफाई के विकल्प पर क्लिक करना है और नीचे उस मोबाइल नंबर को डालना है जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।