सब्सक्राइब करें

Battery Life Tips: बैटरी लाइफ बर्बाद कर रही है फोन चार्जिंग की ये आदतें, 90% लोग अब भी हैं अनजान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 04 Dec 2025 11:40 AM IST
सार

How To Charge Your Phone: गलत चार्जिंग की आदतों के वजह से स्मार्टफोन्स में बैटरी जल्दी खराब होने की समस्या आ रही है। आइए जानते हैं फोन चार्ज करने का सही तरीका क्या है।
 

विज्ञापन
These habits ruining your phone battery learn  right way
Smartphone Charging Tips - फोटो : FREEPIK
क्या 100% चार्ज करना जरूरी?

ज्यादातर लोगों का लगता है कि फोन को फुल यानी की 100 % चार्ज करना जरूरी है, लेकिन यह सबसे बड़ा मिथ है। ऐसा करने से बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है, क्योंकि लिथियम-आयन बैटरियां फुल चार्ज होने पर ज्यादा स्ट्रेस झेलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नियम पुरानी निकेल बैटरी के लिए था। अब 80 प्रतिशत तक चार्ज करना बैटरी हेल्थ के लिए अधिक सुरक्षित है। लगातार फोन को 100% तक चार्ज करने से लॉन्ग टर्म में उसकी लाइफ कम हो जाती है।
Trending Videos
These habits ruining your phone battery learn  right way
mobile charging - फोटो : अमर उजाला
पूरी रात चार्ज पर छोड़ना नुकसानदायक 
कई यूजर्स रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। जिससे सुबह बैटरी फुल मिले, लेकिल यह बैटरी के लिए हानिकारक है। पूरा चार्ज होने के बाद भी फोन छोटी-छोटी चार्जिंग साइकिल में बार-बार पावर लेता रहता है, जिससे बैटरी पर ओवरलोड पड़ता है। इतना ही नहीं, फोन गर्म होने की संभावना भी होती है। जिससे बैटरी हेल्थ तेजी से गिर जाती है। यह बैटरी एजिंग की सबसे बड़ी वजह भी मानी जाती है।  

ये भी पढ़े: Tech Explained: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई
विज्ञापन
विज्ञापन
These habits ruining your phone battery learn  right way
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
गेमिंग और चार्जिंग साथ करने के नुकसान?
अगर आप गेम खेलते हुए, वीडियो एडिटिंग करते हुए या स्ट्रीमिंग करते समय फोन चार्ज करते हैं, तो बैटरी पर डबल प्रेशर पड़ता है। इस दौरान फोन पहले से ही गर्म रहता है। फिर चार्ज करने से टेंपरेचर और बढ़ जाता है। यह बैटरी को सबसे तेजी से खराब करने वाला कॉम्बिनेशन माना जाता है। हालांकि कुछ महंगे फोन बायपास चार्जिंग या पीडी चार्जिंग फीचर देते हैं, लेकिन सामान्य स्मार्टफोन्स में ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 
These habits ruining your phone battery learn  right way
कार में फोन चार्ज करने की गलती न करें। - फोटो : freepik
धूप या कार में फोन को चार्ज करने से क्या होगा?

बैटरी की हेल्थ गिरने की सबसे बड़ी वजह फोन का गर्म होना है। चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना नैचुरल है, लेकिन अगर वो ज्यादा गर्म होने लगे तो यह बैटरी को नुकसान पहुंचाता है। धूप या कार में फोन को चार्ज करने से बैटरी का टेंपरेचर और बढ़ जाता है। फोन ठंडा रहेगा तो बैटरी अधिक समय तक चलेगी। परफॉर्मेंस भी बेहतर देगी।
 
ये भी पढ़े: Tech Tips: फोन–लैपटॉप रीस्टार्ट करना क्यों है जरूरी? 90% लोग नहीं जानते क्या है रिस्क
विज्ञापन
These habits ruining your phone battery learn  right way
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : adobe stock
फास्ट चार्जिंग की तेजी भी खराब
फास्ट चार्जिंग लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक हो गया है। लोग कम से समय में जल्दी से फाेन चार्ज करके उपयोग करना चाहते हैं। जोकि बैटरी पर ज्यादा लोड डालती है। इसलिए कई ब्रांड्स जैसे एपल या सैमसंग फास्ट चार्जिंग को प्रमोट ही नहीं करती। जिससे बैटरी की लाइफ लंबे समय तक बनी रहे। अगर आप भी अपने फोन की बैटरी लाइफ सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फास्ट चार्जिंग से बचें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed