सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   How to Silence Unknown WhatsApp Calls: A Simple Setting to Stop Unwanted Disturbances

WhatsApp Tips: बार-बार आने वाली अनजान वाट्सएप कॉल्स से परेशान? इस आसान सी सेटिंग से मिलेगा छुटकारा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 03 Dec 2025 05:38 PM IST
सार

वाट्सएप ने यूजर्स की सुविधा के लिए साइलेंट अननोन कॉलर्स फीचर दिया है, जिससे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगी। इस फीचर को सेटिंग्स से आसानी से ऑन किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

विज्ञापन
How to Silence Unknown WhatsApp Calls: A Simple Setting to Stop Unwanted Disturbances
वाट्सएप कॉल को 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर के जरिए म्यूट कर सकते हैं (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आपके वाट्सएप पर बहुत ज्यादा स्पैम कॉल्स आ रही हैं जिससे आप परेशान हो चुके हैं। तो इसका एक विकल्प है जिससे आप इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। स्पैम कॉल्स से अक्सर फ्रॉड, हैकिंग या किसी क्राइम का डर लगा रहता है। ऐसे में वाट्सएप में मौजूद एक सरल फीचर आपकी मदद कर सकता है। वाट्सएप पर हम आमतौर पर उन्हीं नंबरों को रखते हैं जिन्हें जानते हैं या जिन नंबरों को सेव कर रखा होता है।

Trending Videos


ऐसे में कई बार ऐसे नंबरों से भी कॉल आती है जिन्हें आप पहचानते नहीं और न ये नंबर्स आपके फोन में सेव रहते हैं। ये स्पैम कॉल्स काम, मीटिंग या आराम के समय सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं। तो अब हम आपको ऐसा फीचर बताएंगे जिससे आपको नंबर ब्लॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर का नाम है 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर जिससे आप इन स्पैम कॉल्स को आसानी से साइलेंट कर पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर क्या है?

वाट्सएप का 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को बिना रिंग किए चुपचाप साइलेंट कर देता है। ये कॉल सिर्फ आपको कॉल लॉग और नोटिफिकेशन में दिखाई देगी। जरूरत होने पर आप बाद में उस नंबर को वापस कॉल कर सकते हैं। यह फीचर अनचाही कॉल्स के शोर-शराबे को कम करता है और महत्वपूर्ण कॉल्स मिस होने से बचाता है।

फीचर को कैसे ऑन करें?

इस सेटिंग को एक्टिवेट करना बहुत आसान है। सबसे पहले वाट्सएप ओपन करें और ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर टैप करें। अब वाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करके कॉल्स सेक्शन खोलें और 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' का टॉगल ऑन कर दें। बस अब आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव न होने वाले नंबरों की कॉल्स फोन पर रिंग नहीं करेंगी।

क्या ध्यान में रखें?

अगर आप खुद किसी अनजान नंबर को कॉल या मैसेज करते हैं, तो उसकी तरफ से आने वाली कॉल्स साइलेंट नहीं होंगी। अगर आपको किसी नंबर को पूरी तरह रोकना हो तो ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल करें। इस फीचर में कॉल्स साइलेंट होने पर भी कॉल लिस्ट में सेव रहती हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर आप सुविधानुसार उन्हें चेक कर सकते हैं। वाट्सएप का 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर यूजर्स को बेहतर कंट्रोल देता है। यह अनजान कॉल्स से होने वाले डिस्टर्बेंस को खत्म करता है। और जरूरी कॉल्स का रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखता है। अगर आप भी अनचाही कॉल्स से परेशान हैं तो यह फीचर जरूर ऑन कर लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed