WhatsApp Tips: बार-बार आने वाली अनजान वाट्सएप कॉल्स से परेशान? इस आसान सी सेटिंग से मिलेगा छुटकारा
वाट्सएप ने यूजर्स की सुविधा के लिए साइलेंट अननोन कॉलर्स फीचर दिया है, जिससे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगी। इस फीचर को सेटिंग्स से आसानी से ऑन किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?
विस्तार
अगर आपके वाट्सएप पर बहुत ज्यादा स्पैम कॉल्स आ रही हैं जिससे आप परेशान हो चुके हैं। तो इसका एक विकल्प है जिससे आप इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। स्पैम कॉल्स से अक्सर फ्रॉड, हैकिंग या किसी क्राइम का डर लगा रहता है। ऐसे में वाट्सएप में मौजूद एक सरल फीचर आपकी मदद कर सकता है। वाट्सएप पर हम आमतौर पर उन्हीं नंबरों को रखते हैं जिन्हें जानते हैं या जिन नंबरों को सेव कर रखा होता है।
ऐसे में कई बार ऐसे नंबरों से भी कॉल आती है जिन्हें आप पहचानते नहीं और न ये नंबर्स आपके फोन में सेव रहते हैं। ये स्पैम कॉल्स काम, मीटिंग या आराम के समय सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं। तो अब हम आपको ऐसा फीचर बताएंगे जिससे आपको नंबर ब्लॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर का नाम है 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर जिससे आप इन स्पैम कॉल्स को आसानी से साइलेंट कर पाएंगे।
'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर क्या है?
वाट्सएप का 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को बिना रिंग किए चुपचाप साइलेंट कर देता है। ये कॉल सिर्फ आपको कॉल लॉग और नोटिफिकेशन में दिखाई देगी। जरूरत होने पर आप बाद में उस नंबर को वापस कॉल कर सकते हैं। यह फीचर अनचाही कॉल्स के शोर-शराबे को कम करता है और महत्वपूर्ण कॉल्स मिस होने से बचाता है।
फीचर को कैसे ऑन करें?
इस सेटिंग को एक्टिवेट करना बहुत आसान है। सबसे पहले वाट्सएप ओपन करें और ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर टैप करें। अब वाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करके कॉल्स सेक्शन खोलें और 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' का टॉगल ऑन कर दें। बस अब आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव न होने वाले नंबरों की कॉल्स फोन पर रिंग नहीं करेंगी।
क्या ध्यान में रखें?
अगर आप खुद किसी अनजान नंबर को कॉल या मैसेज करते हैं, तो उसकी तरफ से आने वाली कॉल्स साइलेंट नहीं होंगी। अगर आपको किसी नंबर को पूरी तरह रोकना हो तो ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल करें। इस फीचर में कॉल्स साइलेंट होने पर भी कॉल लिस्ट में सेव रहती हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर आप सुविधानुसार उन्हें चेक कर सकते हैं। वाट्सएप का 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' फीचर यूजर्स को बेहतर कंट्रोल देता है। यह अनजान कॉल्स से होने वाले डिस्टर्बेंस को खत्म करता है। और जरूरी कॉल्स का रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखता है। अगर आप भी अनचाही कॉल्स से परेशान हैं तो यह फीचर जरूर ऑन कर लें।