{"_id":"6931244cfabdf878a5085982","slug":"android-16-qpr2-update-features-for-google-pixel-users-news-in-hindi-details-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google ने जारी किया Android 16 QPR2 अपडेट: Pixel यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स, बढ़ेगी सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google ने जारी किया Android 16 QPR2 अपडेट: Pixel यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स, बढ़ेगी सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:34 AM IST
सार
Android 16 Update: Google ने दिसंबर में Android 16 QPR2 का रोलआउट शुरू कर दिया है, जो Pixel 6 सीरीज से लेकर Pixel 10 लाइनअप तक उपलब्ध होगा। इस अपडेट में लॉकस्क्रीन विजेट्स, कस्टम आइकन साइज, बेहतर नोटिफिकेशन ग्रुपिंग और सिक्योरिटी में कई अहम सुधार शामिल किए गए हैं।
विज्ञापन
एंड्रॉयड 16 का क्वाटर 2 अपडेट हुआ जारी
- फोटो : Google Blog
विज्ञापन
विस्तार
टेक कंपनी Google ने साल 2025 के अंत से ठीक पहले Android 16 का दूसरा क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज (QPR2) जारी करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट Pixel 6 सीरीज के बाद आने वाले सभी एलिजिबल Pixel डिवाइसेज के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। भले ही यह पिछली बड़ी QPR ड्रॉप जितना बड़ा पैकेज न हो, मगर इसमें सिक्योरिटी, पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई नए सुधार शामिल हैं। कुल मिलाकर Android 16 QPR2 यूजर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा स्मार्ट और तेज अनुभव देने वाला अपडेट है। आइए जानते हैं इस एपडेट में क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं।
इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
Android 16 QPR2 अपडेट इन Pixel मॉडलों के लिए जारी किया गया है:
Android 16 QPR2 ये होंगे नए फीचर्स
नया लॉकस्क्रीन विजेट
इस अपडेट में सबसे ध्यान खींचने वाला बदलाव लॉकस्क्रीन विजेट्स हैं। अब यूजर्स लॉकस्क्रीन को लेफ्ट स्वाइप कर एक नया विजेट फीड देख पाएंगे। इसके अलावा, दो-लाइन वाली क्लॉक को टैप करते ही वह बोल्ड हो जाएगी और इसके साथ हल्का हैप्टिक फीडबैक भी मिलेगा।
यह फीचर ऑन करने के लिए आपको Settings में जाकर Display & touch ऑप्शन में जाना होगा। यहां Lock screen ऑप्शन के अंदर Widgets on lock screen में जाकर यह ऑप्शन मिलेगा।
Google का कहना है कि भले ही विजेट्स लॉकस्क्रीन पर दिखेंगे, लेकिन उनसे जुड़े ऐप खोलने के लिए फोन अनलॉक करना ज़रूरी होगा। यूजर्स लंबे प्रेस से विजेट्स को हटाने, एड करने या रीसाइज करने के लिए "Add widgets" का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कस्टम आइकन साइज और स्मार्ट नोटिफिकेशन
पिछले महीने आए AI Message Summaries के बाद अब Android 16 QPR2 में Notification Organizer भी जोड़ा गया है। यह कम महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जैसे प्रमोशन, न्यूज और सोशल अलर्ट को नीचे की तरफ अपने आप ग्रुप कर देता है। मिनिमाइज होने पर ये एक स्टैक्ड आइकन के रूप में दिखते हैं।
यूजर्स Wallpaper & style के Icons ऑप्शन में जाकर एप आइकन का साइज चुन सकते हैं। डिफॉल्ट सर्कल के साथ अब राउंडेड स्क्वायर और तीन अन्य शेप भी मौजूद हैं, जो केवल होम स्क्रीन पर लागू होंगे। अब आइकन लॉन्ग-प्रेस करने पर "Remove" और "+" बटन भी दिखेंगे, जिससे शॉर्टकट जोड़ना आसान हो जाएगा।
Live Caption अब तेजी से ऑन करें
Pixel Launcher में सर्च बार का डिजाइन हल्का बदला गया है, जिसमें माइक्रोफोन, Lens और AI मोड आइकन पहले से थोड़ा बड़े और ज्यादा चमकीले दिखते हैं। अब Live Caption को सीधे वॉल्यूम स्लाइडर के नीचे से एक्टिवेट किया जा सकता है। यदि Live Caption in volume control को बंद कर दिया जाए, तो यह दोनों जगहों से गायब हो जाएगा।
सिक्योरिटी और प्राइवेसी में बड़े बदलाव
Settings एप में Material 3 Expressive डिजाइन लागू किया गया है। Notification history अब बड़े एप आइकन और कार्ड लेआउट में दिखेगा। वहीं, Security & privacy सेक्शन को भी री-ऑर्गनाइज किया गया है। Parental Controls को Digital Wellbeing से अलग कर दिया गया है ताकि बच्चों के स्क्रीन टाइम और एप यूज को और आसान तरीके से मैनेज किया जा सके।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया नहीं चला पाएंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे, 10 दिसंबर से कानून लागू
एक्सपैंडेड डार्क थीम और HDR सेटिंग्स
Display & touch सेक्शन में नया Enhanced HDR Brightness स्लाइडर जोड़ा गया है, जो HDR कंटेंट की ब्राइटनेस को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। Expanded Dark Theme अब उन एप्स पर भी काम करेगा जिनमें मूल रूप से डार्क मोड मौजूद नहीं है। Health Connect अब आपके फोन द्वारा ट्रैक किए गए स्टेप्स को सीधे रिकॉर्ड कर सकेगा।
कैसे इंस्टॉल करें अपडेट?
अपडेट इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही है। इसके लिए पहले अपने डिवाइस के Settings पर जाएं। इसके बाद System ऑप्शन को सलेक्ट करें। यहां System Update पर जाएं और Check for update पर क्लिक करें। यदि आपका डिवाइस Android 16 QPR2 Beta 3.3 पर चल रहा है, तो फाइनल रिलीज के लिए छोटा पैच मिलेगा। यदि आप बीटा वर्जन (Beta 3 या उससे ऊपर) पर हैं और स्टेबल बिल्ड में वापस आना चाहते हैं, तो आपको Android Beta Program से opt out करना होगा। स्टेबल OTA आने के बाद डिवाइस का डेटा डिलीट नहीं होगा।
Trending Videos
इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
Android 16 QPR2 अपडेट इन Pixel मॉडलों के लिए जारी किया गया है:
- Pixel 6, 6 Pro, 6a
- Pixel 7, 7 Pro, 7a
- Pixel Tablet
- Pixel Fold
- Pixel 8, 8 Pro, 8a
- Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold
- Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL, 10 Pro Fold
विज्ञापन
विज्ञापन
Android 16 QPR2 ये होंगे नए फीचर्स
नया लॉकस्क्रीन विजेट
इस अपडेट में सबसे ध्यान खींचने वाला बदलाव लॉकस्क्रीन विजेट्स हैं। अब यूजर्स लॉकस्क्रीन को लेफ्ट स्वाइप कर एक नया विजेट फीड देख पाएंगे। इसके अलावा, दो-लाइन वाली क्लॉक को टैप करते ही वह बोल्ड हो जाएगी और इसके साथ हल्का हैप्टिक फीडबैक भी मिलेगा।
यह फीचर ऑन करने के लिए आपको Settings में जाकर Display & touch ऑप्शन में जाना होगा। यहां Lock screen ऑप्शन के अंदर Widgets on lock screen में जाकर यह ऑप्शन मिलेगा।
Google का कहना है कि भले ही विजेट्स लॉकस्क्रीन पर दिखेंगे, लेकिन उनसे जुड़े ऐप खोलने के लिए फोन अनलॉक करना ज़रूरी होगा। यूजर्स लंबे प्रेस से विजेट्स को हटाने, एड करने या रीसाइज करने के लिए "Add widgets" का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कस्टम आइकन साइज और स्मार्ट नोटिफिकेशन
पिछले महीने आए AI Message Summaries के बाद अब Android 16 QPR2 में Notification Organizer भी जोड़ा गया है। यह कम महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जैसे प्रमोशन, न्यूज और सोशल अलर्ट को नीचे की तरफ अपने आप ग्रुप कर देता है। मिनिमाइज होने पर ये एक स्टैक्ड आइकन के रूप में दिखते हैं।
यूजर्स Wallpaper & style के Icons ऑप्शन में जाकर एप आइकन का साइज चुन सकते हैं। डिफॉल्ट सर्कल के साथ अब राउंडेड स्क्वायर और तीन अन्य शेप भी मौजूद हैं, जो केवल होम स्क्रीन पर लागू होंगे। अब आइकन लॉन्ग-प्रेस करने पर "Remove" और "+" बटन भी दिखेंगे, जिससे शॉर्टकट जोड़ना आसान हो जाएगा।
Live Caption अब तेजी से ऑन करें
Pixel Launcher में सर्च बार का डिजाइन हल्का बदला गया है, जिसमें माइक्रोफोन, Lens और AI मोड आइकन पहले से थोड़ा बड़े और ज्यादा चमकीले दिखते हैं। अब Live Caption को सीधे वॉल्यूम स्लाइडर के नीचे से एक्टिवेट किया जा सकता है। यदि Live Caption in volume control को बंद कर दिया जाए, तो यह दोनों जगहों से गायब हो जाएगा।
सिक्योरिटी और प्राइवेसी में बड़े बदलाव
Settings एप में Material 3 Expressive डिजाइन लागू किया गया है। Notification history अब बड़े एप आइकन और कार्ड लेआउट में दिखेगा। वहीं, Security & privacy सेक्शन को भी री-ऑर्गनाइज किया गया है। Parental Controls को Digital Wellbeing से अलग कर दिया गया है ताकि बच्चों के स्क्रीन टाइम और एप यूज को और आसान तरीके से मैनेज किया जा सके।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया नहीं चला पाएंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे, 10 दिसंबर से कानून लागू
एक्सपैंडेड डार्क थीम और HDR सेटिंग्स
Display & touch सेक्शन में नया Enhanced HDR Brightness स्लाइडर जोड़ा गया है, जो HDR कंटेंट की ब्राइटनेस को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। Expanded Dark Theme अब उन एप्स पर भी काम करेगा जिनमें मूल रूप से डार्क मोड मौजूद नहीं है। Health Connect अब आपके फोन द्वारा ट्रैक किए गए स्टेप्स को सीधे रिकॉर्ड कर सकेगा।
कैसे इंस्टॉल करें अपडेट?
अपडेट इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही है। इसके लिए पहले अपने डिवाइस के Settings पर जाएं। इसके बाद System ऑप्शन को सलेक्ट करें। यहां System Update पर जाएं और Check for update पर क्लिक करें। यदि आपका डिवाइस Android 16 QPR2 Beta 3.3 पर चल रहा है, तो फाइनल रिलीज के लिए छोटा पैच मिलेगा। यदि आप बीटा वर्जन (Beta 3 या उससे ऊपर) पर हैं और स्टेबल बिल्ड में वापस आना चाहते हैं, तो आपको Android Beta Program से opt out करना होगा। स्टेबल OTA आने के बाद डिवाइस का डेटा डिलीट नहीं होगा।