{"_id":"693123313929ef56680e3957","slug":"these-habits-ruining-your-phone-battery-learn-right-way-2025-12-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Battery Life Tips: बैटरी लाइफ बर्बाद कर रही है फोन चार्जिंग की ये आदतें, 90% लोग अब भी हैं अंजान","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Battery Life Tips: बैटरी लाइफ बर्बाद कर रही है फोन चार्जिंग की ये आदतें, 90% लोग अब भी हैं अंजान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:40 AM IST
सार
How To Charge Your Phone: गलत चार्जिंग की आदतों के वजह से स्मार्टफोन्स में बैटरी जल्दी खराब होने की समस्या आ रही है। आइए जानते हैं फोन चार्ज करने का सही तरीका क्या है।
विज्ञापन
Smartphone Charging Tips
- फोटो : FREEPIK
क्या 100% चार्ज करना जरूरी?
Trending Videos
mobile charging
- फोटो : अमर उजाला
पूरी रात चार्ज पर छोड़ना नुकसानदायक
कई यूजर्स रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। जिससे सुबह बैटरी फुल मिले, लेकिल यह बैटरी के लिए हानिकारक है। पूरा चार्ज होने के बाद भी फोन छोटी-छोटी चार्जिंग साइकिल में बार-बार पावर लेता रहता है, जिससे बैटरी पर ओवरलोड पड़ता है। इतना ही नहीं, फोन गर्म होने की संभावना भी होती है। जिससे बैटरी हेल्थ तेजी से गिर जाती है। यह बैटरी एजिंग की सबसे बड़ी वजह भी मानी जाती है।
ये भी पढ़े: Tech Explained: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई
कई यूजर्स रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। जिससे सुबह बैटरी फुल मिले, लेकिल यह बैटरी के लिए हानिकारक है। पूरा चार्ज होने के बाद भी फोन छोटी-छोटी चार्जिंग साइकिल में बार-बार पावर लेता रहता है, जिससे बैटरी पर ओवरलोड पड़ता है। इतना ही नहीं, फोन गर्म होने की संभावना भी होती है। जिससे बैटरी हेल्थ तेजी से गिर जाती है। यह बैटरी एजिंग की सबसे बड़ी वजह भी मानी जाती है।
ये भी पढ़े: Tech Explained: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
गेमिंग और चार्जिंग साथ करने के नुकसान?
अगर आप गेम खेलते हुए, वीडियो एडिटिंग करते हुए या स्ट्रीमिंग करते समय फोन चार्ज करते हैं, तो बैटरी पर डबल प्रेशर पड़ता है। इस दौरान फोन पहले से ही गर्म रहता है। फिर चार्ज करने से टेंपरेचर और बढ़ जाता है। यह बैटरी को सबसे तेजी से खराब करने वाला कॉम्बिनेशन माना जाता है। हालांकि कुछ महंगे फोन बायपास चार्जिंग या पीडी चार्जिंग फीचर देते हैं, लेकिन सामान्य स्मार्टफोन्स में ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अगर आप गेम खेलते हुए, वीडियो एडिटिंग करते हुए या स्ट्रीमिंग करते समय फोन चार्ज करते हैं, तो बैटरी पर डबल प्रेशर पड़ता है। इस दौरान फोन पहले से ही गर्म रहता है। फिर चार्ज करने से टेंपरेचर और बढ़ जाता है। यह बैटरी को सबसे तेजी से खराब करने वाला कॉम्बिनेशन माना जाता है। हालांकि कुछ महंगे फोन बायपास चार्जिंग या पीडी चार्जिंग फीचर देते हैं, लेकिन सामान्य स्मार्टफोन्स में ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कार में फोन चार्ज करने की गलती न करें।
- फोटो : freepik
धूप या कार में फोन को चार्ज करने से क्या होगा?
बैटरी की हेल्थ गिरने की सबसे बड़ी वजह फोन का गर्म होना है। चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना नैचुरल है, लेकिन अगर वो ज्यादा गर्म होने लगे तो यह बैटरी को नुकसान पहुंचाता है। धूप या कार में फोन को चार्ज करने से बैटरी का टेंपरेचर और बढ़ जाता है। फोन ठंडा रहेगा तो बैटरी अधिक समय तक चलेगी। परफॉर्मेंस भी बेहतर देगी।
ये भी पढ़े: Tech Tips: फोन–लैपटॉप रीस्टार्ट करना क्यों है जरूरी? 90% लोग नहीं जानते क्या है रिस्क
बैटरी की हेल्थ गिरने की सबसे बड़ी वजह फोन का गर्म होना है। चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना नैचुरल है, लेकिन अगर वो ज्यादा गर्म होने लगे तो यह बैटरी को नुकसान पहुंचाता है। धूप या कार में फोन को चार्ज करने से बैटरी का टेंपरेचर और बढ़ जाता है। फोन ठंडा रहेगा तो बैटरी अधिक समय तक चलेगी। परफॉर्मेंस भी बेहतर देगी।
ये भी पढ़े: Tech Tips: फोन–लैपटॉप रीस्टार्ट करना क्यों है जरूरी? 90% लोग नहीं जानते क्या है रिस्क
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
फास्ट चार्जिंग की तेजी भी खराब
फास्ट चार्जिंग लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक हो गया है। लोग कम से समय में जल्दी से फाेन चार्ज करके उपयोग करना चाहते हैं। जोकि बैटरी पर ज्यादा लोड डालती है। इसलिए कई ब्रांड्स जैसे एपल या सैमसंग फास्ट चार्जिंग को प्रमोट ही नहीं करती। जिससे बैटरी की लाइफ लंबे समय तक बनी रहे। अगर आप भी अपने फोन की बैटरी लाइफ सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फास्ट चार्जिंग से बचें।
फास्ट चार्जिंग लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक हो गया है। लोग कम से समय में जल्दी से फाेन चार्ज करके उपयोग करना चाहते हैं। जोकि बैटरी पर ज्यादा लोड डालती है। इसलिए कई ब्रांड्स जैसे एपल या सैमसंग फास्ट चार्जिंग को प्रमोट ही नहीं करती। जिससे बैटरी की लाइफ लंबे समय तक बनी रहे। अगर आप भी अपने फोन की बैटरी लाइफ सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फास्ट चार्जिंग से बचें।