{"_id":"69302deb88fab3a81503b5c0","slug":"youtube-recap-india-launch-update-features-for-users-details-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"YouTube Recap: भारत में जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का ये जबरदस्त फीचर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube Recap: भारत में जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का ये जबरदस्त फीचर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:03 PM IST
सार
YouTube Recap Feature India: यूट्यूब ने इस साल पहली बार अपना वार्षिक रिकैप फीचर पेश किया है। इसमें यूजर्स अपनी पूरे साल की वॉचिंग हैबिट्स का सार देख सकेंगे। हालांकि यह फीचर भारत में अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर अहम जानकारी साझा की है।
विज्ञापन
यूट्यूब रिकैप
- फोटो : Youtube
विज्ञापन
विस्तार
YouTube ने आखिरकार अपना पहला YouTube Recap फीचर जारी कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स पूरे साल में देखे गए वीडियो, टॉप चैनल्स, इंटरेस्ट और अपनी वॉचिंग पैटर्न का पूरा विश्लेषण देख सकेंगे। हालांकि यह फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन Google का कहना है कि यह सप्ताह के अंत तक भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।
YouTube Recap क्या है?
कंपनी के मुताबिक, YouTube Recap एक ऐसा फीचर है जो साल भर में आपकी रुचियों, डीप डाइव्स, पसंदीदा क्रिएटर्स और आपके वीडियो-वॉचिंग पैटर्न को खास कार्ड्स के रूप में प्रस्तुत करता है। यूजर्स को उनकी पसंद और वाचिंग हैबिट के अनुसार कुल 12 तक कार्ड्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया नहीं चला पाएंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे, 10 दिसंबर से कानून लागू
YouTube का कहना है कि इस फीचर को विकसित करने से पहले 9 राउंड फीडबैक लिए गए और 50 से ज्यादा कॉन्सेप्ट टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद इसका फाइनल डिजाइन तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: एक दिन में 10 गुना बढ़े डाउनलोड, विवाद के बीच जनता से मिला बड़ा रिस्पॉन्स
म्यूजिक लवर्स के लिए भी खास फीचर
यदि आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं, तो आपको YouTube Recap में आपके टॉप आर्टिस्ट, टॉप सॉन्ग्स, टॉप जॉनर्स, पॉडकास्ट और इंटरनेशनल म्यूजिक लिसनिंग की झलक भी मिलेगी। यह डेटा YouTube Music एप के भीतर उपलब्ध होगा।
Trending Videos
YouTube Recap क्या है?
कंपनी के मुताबिक, YouTube Recap एक ऐसा फीचर है जो साल भर में आपकी रुचियों, डीप डाइव्स, पसंदीदा क्रिएटर्स और आपके वीडियो-वॉचिंग पैटर्न को खास कार्ड्स के रूप में प्रस्तुत करता है। यूजर्स को उनकी पसंद और वाचिंग हैबिट के अनुसार कुल 12 तक कार्ड्स देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया नहीं चला पाएंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे, 10 दिसंबर से कानून लागू
YouTube का कहना है कि इस फीचर को विकसित करने से पहले 9 राउंड फीडबैक लिए गए और 50 से ज्यादा कॉन्सेप्ट टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद इसका फाइनल डिजाइन तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: एक दिन में 10 गुना बढ़े डाउनलोड, विवाद के बीच जनता से मिला बड़ा रिस्पॉन्स
म्यूजिक लवर्स के लिए भी खास फीचर
यदि आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं, तो आपको YouTube Recap में आपके टॉप आर्टिस्ट, टॉप सॉन्ग्स, टॉप जॉनर्स, पॉडकास्ट और इंटरनेशनल म्यूजिक लिसनिंग की झलक भी मिलेगी। यह डेटा YouTube Music एप के भीतर उपलब्ध होगा।