Google: अब कपड़े ऑनलाइन मंगाकर रिटर्न करने की झंझट खत्म, गूगल के 'ट्राई इट ऑन' फीचर के जरिए कपड़े ट्राई करें
गूगल ने भारत में वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए सिर्फ फोटो अपलोड करने से आप ऑनलाइन किसी भी कपड़े को ट्राई कर सकते हैं। आप मन मुताबिक सैकड़ों कपड़े पहन कर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं। कि आप पर कौन सा कपड़ा जच रहा है।
विस्तार
गूगल ने अब अपने नए फीचर के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग को और आसान बना दिया है। कंपनी ने भारत में अपना नया 'वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन' फीचर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टूल के जरिए यूजर्स खरीदने से पहले ही देख सकते हैं कि कोई भी आउटफिट उन पर कैसा लग रहा है। तो अब कपड़े मंगाकर उन्हें फिटिंग और अच्छे न लगने की वजह से वापस करने की झंझट खत्म हो जाएगी।
साथ ही इससे सेलर्स को भी राहत मिलेगी क्योंकि कपड़े रिटर्न करने में उनका भी नुकसान होता है। तो गूगल ने अपने इस फीचर से खरीदार और बिक्रीकर्ता दोनों की मुश्किलें आसान कर दी हैं। इससे अब त्योहार और शादी के सीजन में यूजर्स को कपड़े ट्राई करने में आसानी होगी। जहां यूजर्स मन मुताबिक सैकड़ों कपड़े पहन कर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं। उन पर कौन सा कपड़ा जच रहा है।
सिर्फ एक फोटो अपलोड कीजिए और आपका वर्चुअल ट्राईल रूम तैयार
यूजर्स को बस अपनी एक तस्वीर अपलोड करनी होती है और यह एआई टूल उस फोटो पर ही कपड़े ट्राई करा देता है। टॉप्स, जींस, जैकेट्स, ड्रेसेज, स्कर्ट्स या जूते हर तरह की लाखों पहनावों को वर्चुअली आजमा सकते हैं। इससे आपकी फिटिंग और लुक को लेकर होने वाला संदेह काफी हद तक कम हो जाएगा। गूगल ने बताया कि यह फीचर उसके फैशन-फोकस्ड एआई मॉडल पर काम करता है। यह कपड़ों के टेक्सचर, फैब्रिक के फोल्ड्स, खिंचाव और अलग-अलग बॉडी साइज पर उनकी फिटिंग को समझकर बेहद रियलिस्टिक प्रिव्यू तैयार करता है।
कैसे इस्तेमाल करें Virtual Try On
गूगल पर जब आप किसी कंपैटिबल अपैरल लिस्टिंग पर जाएंगे तो 'ट्राई इट ऑन' का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें और अपनी फोटो अपलोड करें। कुछ ही सेकंड में आपके फोटो पर कपड़ों का रियलिस्टिक प्रिव्यू तैयार हो जाएगा। चाहें तो आप कई आउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं, कलर बदल सकते हैं, लुक्स की तुलना कर सकते हैं। और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपर्स के लिए क्यों खास?
ऑनलाइन कपड़ों की खरीद में फिटिंग समझना मुश्किल होता है, इसी वजह से रिटर्न रेट भी काफी ज्यादा रहता है। यह टूल कपड़े का पर्सनलाइज्ड प्रिव्यू दिखाकर यूज़र को सही फैसला लेने में मदद करता है। शादी, त्योहार या महंगे आउटफिट खरीदते समय यह फीचर और भी उपयोगी साबित हो सकता है। ब्रांड्स और रिटेलर्स के लिए भी यह फायदेमंद है क्योंकि इससे खरीदारी की संभावना बढ़ती है।