सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google launches Virtual Try-On in India: Try billions of outfits by uploading just a photo

Google: अब कपड़े ऑनलाइन मंगाकर रिटर्न करने की झंझट खत्म, गूगल के 'ट्राई इट ऑन' फीचर के जरिए कपड़े ट्राई करें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 03 Dec 2025 05:38 PM IST
सार

गूगल ने भारत में वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए सिर्फ फोटो अपलोड करने से आप ऑनलाइन किसी भी कपड़े को ट्राई कर सकते हैं। आप मन मुताबिक सैकड़ों कपड़े पहन कर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं। कि आप पर कौन सा कपड़ा जच रहा है।


 

विज्ञापन
Google launches Virtual Try-On in India: Try billions of outfits by uploading just a photo
गूगल ने अपना नया फीचर 'वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन' लॉन्च किया। इसके जरिए यूजर्स मनचाहे कपड़े ऑनलाइन ट्राई कर सकते हैं। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

गूगल ने अब अपने नए फीचर के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग को और आसान बना दिया है। कंपनी ने भारत में अपना नया 'वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन' फीचर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टूल के जरिए यूजर्स खरीदने से पहले ही देख सकते हैं कि कोई भी आउटफिट उन पर कैसा लग रहा है। तो अब कपड़े मंगाकर उन्हें फिटिंग और अच्छे न लगने की वजह से वापस करने की झंझट खत्म हो जाएगी।

साथ ही इससे सेलर्स को भी राहत मिलेगी क्योंकि कपड़े रिटर्न करने में उनका भी नुकसान होता है। तो गूगल ने अपने इस फीचर से खरीदार और बिक्रीकर्ता दोनों की मुश्किलें आसान कर दी हैं। इससे अब त्योहार और शादी के सीजन में यूजर्स को कपड़े ट्राई करने में आसानी होगी। जहां यूजर्स मन मुताबिक सैकड़ों कपड़े पहन कर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं। उन पर कौन सा कपड़ा जच रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिर्फ एक फोटो अपलोड कीजिए और आपका वर्चुअल ट्राईल रूम तैयार

यूजर्स को बस अपनी एक तस्वीर अपलोड करनी होती है और यह एआई टूल उस फोटो पर ही कपड़े ट्राई करा देता है। टॉप्स, जींस, जैकेट्स, ड्रेसेज, स्कर्ट्स या जूते हर तरह की लाखों पहनावों को वर्चुअली आजमा सकते हैं। इससे आपकी फिटिंग और लुक को लेकर होने वाला संदेह काफी हद तक कम हो जाएगा। गूगल ने बताया कि यह फीचर उसके फैशन-फोकस्ड एआई मॉडल पर काम करता है। यह कपड़ों के टेक्सचर, फैब्रिक के फोल्ड्स, खिंचाव और अलग-अलग बॉडी साइज पर उनकी फिटिंग को समझकर बेहद रियलिस्टिक प्रिव्यू तैयार करता है।

कैसे इस्तेमाल करें Virtual Try On

गूगल पर जब आप किसी कंपैटिबल अपैरल लिस्टिंग पर जाएंगे तो 'ट्राई इट ऑन' का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें और अपनी फोटो अपलोड करें। कुछ ही सेकंड में आपके फोटो पर कपड़ों का रियलिस्टिक प्रिव्यू तैयार हो जाएगा। चाहें तो आप कई आउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं, कलर बदल सकते हैं, लुक्स की तुलना कर सकते हैं। और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपर्स के लिए क्यों खास?

ऑनलाइन कपड़ों की खरीद में फिटिंग समझना मुश्किल होता है, इसी वजह से रिटर्न रेट भी काफी ज्यादा रहता है। यह टूल कपड़े का पर्सनलाइज्ड प्रिव्यू दिखाकर यूज़र को सही फैसला लेने में मदद करता है। शादी, त्योहार या महंगे आउटफिट खरीदते समय यह फीचर और भी उपयोगी साबित हो सकता है। ब्रांड्स और रिटेलर्स के लिए भी यह फायदेमंद है क्योंकि इससे खरीदारी की संभावना बढ़ती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed