Aadhaar PhotoCopies New Rule Details In Hindi: आपको होटल में चेक इन करना है, बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना है या फिर अपने बच्चों का स्कूल-कॉलेज में दाखिला करवाना है आदि। आपको यही नहीं बल्कि, ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों का आधार कार्ड बनाया जाता है।
{"_id":"69365bce7a748c58850fea67","slug":"adhaar-new-rules-photocopy-usage-to-be-discontinued-know-full-details-in-hindi-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar PhotoCopies Rule: UIDAI का बड़ा फैसला, आधार की फोटोकॉपी देना होगा बंद; जानें कब से लागू होगा नया नियम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar PhotoCopies Rule: UIDAI का बड़ा फैसला, आधार की फोटोकॉपी देना होगा बंद; जानें कब से लागू होगा नया नियम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:32 AM IST
सार
Aadhaar Photocopy New Rule: आधार कार्ड आज की जरूरत है, क्योंकि कई सरकारी और गैर-सरकारी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। वहीं, अब आधार की फोटोकॉपी को लेकर एक नया फैसला जल्द आ सकता है।
विज्ञापन
आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना होगा बंद।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना होगा बंद।
- फोटो : Adobe Stock
क्या कहता है नया नियम?
- दरअसल, अब तक आपको जहां पर आधार की फोटोकॉपी देनी पड़ती थी। उस पर अब जल्द ही रोक लग जाएगी, क्योंकि आधार एक ऐसा नया नियम लाने जा रही है जिसके तहत अब कोई भी आपसे आधार की फिजिकल फोटोकॉपी न ले सकेगा और न ही उसे स्टोर कर सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना होगा बंद।
- फोटो : Adobe Stock
क्यों पड़ी इस नए नियम का जरूरत?
- अभी कई जगहों पर लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होती है जिसे यूआईडीएआई द्वारा गलत माना गया। सरकार का मानना है कि पेपर आधारित आधार कार्ड वेरिफिकेशन न सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि, ये कार्डधारकों की प्राइवेसी के लिए भी बड़ा खतरा बन जाता है। इसलिए अब इस नए नियम को लाया जा रहा है।
आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना होगा बंद।
- फोटो : Adobe Stock
कैसे काम करेगा और कब से लागू हो सकता है नया नियम?
- यूआईडीएआई ने इस नए नियम को लेकर नया फ्रेमवर्क मंजूर किया है जिसके बाद अब जो भी संस्था ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन करना चाहते हैं उसे पहले यूआईडीएआई में रजिस्टर करना होगा और इसके बाद वो क्यूआईर कोड या एप बेस्ड वेरिफिकेशन का इस्तेमार कर सकेगी। जिसे भी ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन करना है उसे यूआईडीएआई के साथ रजिस्ट्रेशन के बाद एक सुरक्षित एपीआई का एक्सेस मिलेगा जिससे वे डिजिटल तरीके से आधार की जांच कर सकेंगे। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक, इस नियम को मंजूरी मिल चुकी है और उसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
विज्ञापन
आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना होगा बंद।
- फोटो : Amar Ujala
कहां-कहां देनी होती है आधार की फोटोकॉपी?
- दरअसल, मौजूदा समय में हमें कई जगहों पर आधार की फोटोकॉपी देनी पड़ती है। इसमें होटल में चेक इन करते समय, इवेंट आयोजन करवाते समय, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, कई एग्जाम सेंटर पर आदि। पर इस नए नियम के बाद फिजिकल फोटोकॉपी लेना और उसे स्टोर करना रूक जाएगी।