What Is a Black Box: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को दहला के रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में कुल 266 लोगों की मौत हुई है। विमान टेकऑफ करने के तुरंत बाद मेघानीनगर में क्रैश हो गया। हालांकि, विमान हादसे की वजह अभी तक सामने निकलकर नहीं आई है। अहमदाबाद में हुए इस प्लैन के क्रैश होने के पीछे एक्सपर्ट द्वारा अलग अलग वजहें बताई जा रही हैं। जांच एजेंसियों को प्लेन का एक ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो ब्लैक बॉक्स ढूंढने के बाद उसे डिकोड करने में कुछ समय लगेगा। आपको बता दें कि सभी विमानों में ब्लैक बॉक्स को लगाया जाता है। विमान के दुर्घटना होने के बाद हादसे की वजह पता करने में इससे काफी मदद मिलती है। ब्लैक बॉक्स में 2 ऑरेंज क्रैश रजिस्टेंस डिवाइस भी होते हैं, जो कि भीषण आग या पानी के तेज बहाव में भी खराब या नष्ट नहीं होते हैं।
{"_id":"684bf42312045dd06f0fb500","slug":"ahmedabad-plane-crash-what-is-a-black-box-and-how-it-helps-reveal-the-cause-of-an-aircraft-crash-2025-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: क्या होता है ब्लैक बॉक्स, जिसकी वजह से पता चल सकता है प्लेन क्रैश का कारण","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ahmedabad Plane Crash: क्या होता है ब्लैक बॉक्स, जिसकी वजह से पता चल सकता है प्लेन क्रैश का कारण
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 13 Jun 2025 03:27 PM IST
सार
What Is a Black Box: जांच एजेंसियों को प्लेन का एक ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो ब्लैक बॉक्स ढूंढने के बाद उसे डिकोड करने में कुछ समय लगेगा। आपको बता दें कि सभी विमानों में ब्लैक बॉक्स को लगाया जाता है।
विज्ञापन
What Is a Black Box
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
What Is a Black Box
- फोटो : AdobeStock
क्या होता है ब्लैक बॉक्स?
- ब्लैक बॉक्स फ्लाइट की उड़ान से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम करता है।
- ब्लैक बॉक्स को फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर के नाम से भी जाना जाता है।
- दुर्घटना के समय इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसे देखते हुए इसका निर्माण सबसे मजबूत धातू टाइटेनियम से किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
What Is a Black Box
- फोटो : AdobeStock
- इसका इस्तेमाल 1950 के दशक से शुरू हुआ था।
- इसके अविष्कार का श्रेय डेविड वॉरेन नामक वैज्ञानिक को दिया जाता है।
- ब्लैक बॉक्स को प्लेन के सबसे पिछले भाग में लगाया जाता है।
- एक सामान्य ब्लैक बॉक्स का वजन करीब 4.5 किलो का होता है।
Airplanes: कितने तरह के होते हैं विमान, जानिए क्या है इनमें अंतर
What Is a Black Box
- फोटो : AdobeStock
- इसमें दो तरह के रिकॉर्डर लगे होते हैं।
- कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए कॉकपिट वॉयर रिकॉर्डर और दूसरा फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होता है।
- हादसे के समय क्या पायलट द्वारा प्लेन का नियंत्रण खो दिया गया था?
- क्या फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी थी? आखिरी समय में पायलट क्या बातचीत कर रहे थे?
Why Planes Crash: आखिर किन कारणों से हो जाते हैं प्लेन क्रैश, यहां जानें 4 बड़ी वजहें
विज्ञापन
What Is a Black Box
- फोटो : Adobe Stock
- इन सभी सवालों का जवाब ब्लैक बॉक्स की जांच करने के बाद मिल सकता है।
- ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद उसे फॉरेंसिक लैब में भेजा जाता है।
- इसके बाद वहां पर इसकी जांच की जाएगी।
Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिन लोगों की चली जाती है जान, क्या उनको मिलता है मुआवजा? जानिए नियम