Air India Plane Crash: बीती दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से उस वक्त दुखद खबर आई जब एअर इंडिया का विमान नंबर AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान ने उड़ान भरी तो लंदन के लिए थी, लेकिन ये विमान क्रैश हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। विमान उड़ने के महज 1 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया।
Ahmedabad Plane Crash: हादसे के समय पायलट ने क्यों बोला Mayday? जानें क्या है इस कोडवर्ड का मतलब
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 13 Jun 2025 04:22 PM IST
सार
Pilot Mayday Call Meaning In Hindi: बीते दिन अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 क्रैश हो गई। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे जिसमें से एक यात्री जिंदा बच गया और बाकी सभी का निधन हो गया। मृत लोगों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल हैं।
विज्ञापन