आज का दौर मोबाइल फोन का है, क्योंकि लगभग हर कोई इससे जुड़ा हुआ है। इंटरनेट की मदद से लोग अपने मोबाइल में कई काम कर पाते हैं। बैंक से जुड़ा काम हो, कुछ खरीदारी करनी हो, किसी से वीडियो कॉल करनी हो, कोई फॉर्म भरना हो, गेम खेलना हो आदि। मतलब लगभग सभी काम आसानी से मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन में कई तरह की एप के जरिए ही आप ज्यादातर काम कर पाते हैं। जैसे- अगर बैंक से जुड़ा काम करना है, तो आपको अपने बैंक की एप को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। लेकिन कौन सा एप कितना सुरक्षित है, ये जाने बगैर किसी एप को मोबाइल में इंस्टॉल करना और इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि किसी भी एप को मोबाइल में डाउनलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"628b2f3f53a33f78b06ec157","slug":"app-alert-what-to-keep-in-mind-while-downloading-the-app","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"App Alert: किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले इन चार बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ठगी के शिकार","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
App Alert: किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले इन चार बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ठगी के शिकार
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 23 May 2022 12:28 PM IST
विज्ञापन
एप डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : istock
Trending Videos
एप डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : istock
क्यों जरूरी है एप के बारे में जानना?
- दरअसल, पहले ये जान लीजिए कि किसी एप के बारे में क्यों हर एक चीज जानना जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जालसाज कई नकली एप को तैयार करके किसी न किसी तरीके से आपके मोबाइल तक पहुंचाते हैं, और फिर आप जैसे ही इसे मोबाइल में इंस्टॉल करके परमिशन देते हैं। तो ये आपकी नजरों के नीचे से आपका डेटा और गोपनीय जानकारी चुराकर आपको चपत लगाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एप डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : istock
इन बातों का रखें ध्यान:-
असली-नकली की पहचान करें
- किसी भी एप के बारे में असली-नकली के बारे में जानने के लिए एप को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। इसके अलावा उदाहरण के लिए अगर आप बैंकिंग एप को डाउनलोड कर रहे हैं, तो बैंक द्वारा दिए गए लिंक से ही इसे डाउनलोड करें।
एप डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : istock
रिव्यू जरूर पढ़ें
- किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर पर एप के रिव्यू जरूर पढ़ें। इससे आपको एप के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल जाती है, जिससे आप एप के असली और नकली होने की पहचान कर सकते हैं।
विज्ञापन
एप डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : istock
यूज करने वाले लोगों से राय लें
- अगर आप किसी एप को डाउनलोड करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले अपने आसपास मौजूद लोगों से उस एप के बारे में जान सकते हैं। इससे आप जान सकते हैं कि कौन सा एप बेहतर है और कौन सा नहीं।