Ayushman Card Disease List: आप अगर किसी सरकारी योजना के लिए पात्र होते हैं तो आप उस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। सरकार जब भी किसी योजना की शुरुआत करती है तो उस योजना की पात्रता सूची भी तय की जाती है। उदाहरण के लिए जैसे, अगर आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है। वहीं, जो लोग इस योजना के लिए पात्र होते हैं सिर्फ वे ही इस योजना से जुड़ सकते हैं।
{"_id":"68b182b8a27a94eb6107eb84","slug":"can-we-get-free-treatment-for-all-kinds-of-diseases-with-ayushman-card-se-kaun-si-bimari-a-ilaaj-ho-sakta-hai-2025-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayushman Card: क्या आयुष्मान कार्ड से हर तरह की बीमारी का करवा सकते हैं मुफ्त इलाज? यहां जानें नियम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ayushman Card: क्या आयुष्मान कार्ड से हर तरह की बीमारी का करवा सकते हैं मुफ्त इलाज? यहां जानें नियम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 29 Aug 2025 04:07 PM IST
सार
Ayushman Card Se Har Bimari Ka Ilaaj Muft Mein Ho Sakta Hai: अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका पात्र होना जरूरी है। इस कार्ड के जरिए आप मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe stock photos
Trending Videos
आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe stock photos
आयुष्मान कार्ड का फायदा क्या है?
- अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आप इस आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैं। इस आयुष्मान कार्ड के जरिए कार्डधारक को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। कार्डधारक इस आयुष्मान कार्ड से सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है जिसका खर्च सरकार उठाती है। ये मुफ्त इलाज उन अस्पतालों में करवाया जा सकता है, जो अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?
- फोटो : Freepik.com
किन-किन बीमारियों का इलाज हो सकता है?
- हृदय संबंधी रोग, कैंसर का इलाज, न्यूरोलॉजिकल रोग, गुर्दा और यूरिनरी रोग, लीवर व पेट संबंधी रोग, सांस की बीमारियां, हड्डी और जोड़ संबंधी समस्याएं, स्त्री रोग और प्रसूति, बाल रोग, संक्रामक रोग, हार्मोन और मेटाबॉलिक रोग, मानसिक स्वास्थ्य आदि।
आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?
- फोटो : Freepik.com
इन चीजों को नहीं किया जा कवर
- अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो भी आप ओपीडी परामर्श, कॉस्मेटिक या सौंदर्य संबंधी सर्जरी, बांझपन और प्रजनन से जुड़ा इलाज और स्व-प्रेरित चोटें और नशे से जुड़ा इलाज आदि नहीं करवा सकते।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी
- अधिक जानकारी के लिए योजना से जुड़े लाभार्थी राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं और जान सकते हैं कि किन-किन बीमारियों को इस आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाता है। इसके अलावा आप उन अस्पताल से भी ये जानकारी ले सकते हैं जो अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं।