{"_id":"696ca5bfec4b7668f304d363","slug":"car-mileage-drops-in-winter-follow-these-tips-to-improve-mileage-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Tips: सर्दियों में गिर गई है कार की माइलेज? इन टिप्स को अपनाने के बाद कम खर्च होगा तेल","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Car Tips: सर्दियों में गिर गई है कार की माइलेज? इन टिप्स को अपनाने के बाद कम खर्च होगा तेल
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 18 Jan 2026 03:05 PM IST
सार
सर्दियों के सीजन में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
Car Tips
- फोटो : Freepik
Link Copied
सर्दियों के सीजन में अक्सर देखने को मिलता है कि कार की माइलेज कम हो जाती है। कई कारणों के चलते कार की माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके अलावा सर्दियों में कार के टायर प्रेशर में गिरावट, हीटर और डीफॉगर जैसे फीचर्स का अधिक इस्तेमाल और बैटरी पर बढ़ा हुआ लोड भी माइलेज को प्रभावित करता है।
कई बार लोग इन चीजों नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं अगर समय रहते आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो कार की माइलेज को दोबारा बढ़ा सकते हैं। सही ड्राइविंग, समय पर सर्विस और कार के जरूरी हिस्सों की देखभाल करने से न केवल उसकी माइलेज बेहतर होती है बल्कि परफॉर्मेंस भी सुधरती है।
Trending Videos
2 of 5
Car Tips
- फोटो : Freepik
सर्दियों में आपको अपनी कार का टायर प्रेशर समय समय पर चेक कराते रहना चाहिए। अगर टायर में हवा कम है तो निर्माता द्वारा बताए गए स्तर पर हवा भरवाएं। सही टायर प्रेशर होने से कार की माइलेज बढ़ती है। इससे ड्राइविंग भी सुरक्षित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Car Tips
- फोटो : Freepik
हीटर, डीफॉगर और अन्य इलेक्ट्रिकल फीचर्स का कार में जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी माइलेज को कम कर सकता है। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने पर इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, जिसके चलते फ्यूल की खपत बढ़ती है। इस कारण आपको इन उपकरणों का इस्तेमाल केवल जरूरत के समय ही करना चाहिए।
4 of 5
Car Tips
- फोटो : FREEPIK
आपको स्मूथ ड्राइविंग करनी चाहिए। अचानक तेज एक्सेलेरेशन और बार-बार ब्रेक लगाने से माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ता है। सर्दियों के मौसम में इंजन को धीरे-धीरे गर्म होने दें इसके बाद स्थिर गति से वाहन चलाएं। ऐसा करने से इंजन पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
5 of 5
Car Tips
- फोटो : FREEPIK
आपको अपनी कार में सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा समय-समय पर गाड़ी की सर्विस भी कराते रहें। ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बढ़ेगी। इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर सर्दियों में भी कार की माइलेज को बेहतर बनाया रखा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।