Christmas Party Safety Rules: हर साल की तरह इस बार भी साल के अंत में क्रिसमस मनाने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। ये त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। ऐसे में इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों और परिवारवालों के साथ खूब पार्टी करते हैं। पार्टी करना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन दिक्कत तब सामने आती है जब जाने-अनजाने में की गई एक गलती की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
{"_id":"694a48a6eafb897b0d0f4496","slug":"christmas-party-safety-rules-avoid-these-five-mistakes-after-christmas-party-2025-12-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Party: क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां, वरना होगी जेल और लगेगा भारी जुर्माना","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Christmas Party: क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां, वरना होगी जेल और लगेगा भारी जुर्माना
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 07:49 AM IST
सार
Christmas Party Safety Rules: अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर पार्टी करने जा रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें। इनकी वजह से आपको सीधा जेल हो सकती है या हो सकता है कि आपपर लंबा जुर्माना लग जाए।
विज्ञापन
क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां
- फोटो : Adobe stock
नशे में गाड़ी चलाना
अक्सर पार्टी के दौरान लोग शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन के बाद आपका ड्राइव करना सीधे कानून उल्लंघन में आता है। अगर आप पहली बार ऐसा करते पकड़े गए तो 10,000 का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल हो सकती है। वहीं पहली बार की गलती से अगर आपने सीख नहीं ली तो दूसरी बार ये जुर्माना बढ़कर ₹15,000 और जेल की सजा 2 साल तक हो सकती है।
अक्सर पार्टी के दौरान लोग शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन के बाद आपका ड्राइव करना सीधे कानून उल्लंघन में आता है। अगर आप पहली बार ऐसा करते पकड़े गए तो 10,000 का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल हो सकती है। वहीं पहली बार की गलती से अगर आपने सीख नहीं ली तो दूसरी बार ये जुर्माना बढ़कर ₹15,000 और जेल की सजा 2 साल तक हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां
- फोटो : Adobe stock
पब्लिक प्लेस पर शोर
अगर आप पार्टी के बाद किसी पब्लिक प्लेस पर जाकर बेमतलब में शोर शराबा करते हैं तो भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 290 के तहत 200 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। तो इसलिए जब पार्टी हो जाए तो शांति से अपने घर की ओर चले जाएं। शोर मचाने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
अगर आप पार्टी के बाद किसी पब्लिक प्लेस पर जाकर बेमतलब में शोर शराबा करते हैं तो भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 290 के तहत 200 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। तो इसलिए जब पार्टी हो जाए तो शांति से अपने घर की ओर चले जाएं। शोर मचाने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां
- फोटो : Adobe stock
देर रात तक म्यूजिक बजाना
अगर आप म्यूजिक बजा रहे हैं तो उसकी लिमिट तय होना जरूरी है। नियमों की बात करें तो अगर आप आवासीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज आवाज या लाउडस्पीकर का उपयोग करेंगे तो आपपर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि रात के समय तेज आवाज वाले सभी उपरकण प्रतिबंधित है। अगर आप इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो आप पर ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख तक का जुर्माना लग सकता है और ध्वनि उपकरण जब्त किए जा सकते हैं। जुर्माने के बाद भी अगर आप नहीं माने तो आपको जेल भेजा जा सकता है।
अगर आप म्यूजिक बजा रहे हैं तो उसकी लिमिट तय होना जरूरी है। नियमों की बात करें तो अगर आप आवासीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज आवाज या लाउडस्पीकर का उपयोग करेंगे तो आपपर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि रात के समय तेज आवाज वाले सभी उपरकण प्रतिबंधित है। अगर आप इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो आप पर ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख तक का जुर्माना लग सकता है और ध्वनि उपकरण जब्त किए जा सकते हैं। जुर्माने के बाद भी अगर आप नहीं माने तो आपको जेल भेजा जा सकता है।
विज्ञापन
क्रिसमस पार्टी के बाद भूल से भी न करें ये पांच गलतियां
- फोटो : Adobe stock
सार्वजनिक जगह पर गंदगी फैलाना
पार्टी के बाद अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो तो गलतीी से भी सड़कों और पार्क में गंदगी न फैलाएं। सफाई नियम तोड़ने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। कई मामलों में 250 रुपये का जुर्माना आपपर लग सकता है।
पार्टी के बाद अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो तो गलतीी से भी सड़कों और पार्क में गंदगी न फैलाएं। सफाई नियम तोड़ने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। कई मामलों में 250 रुपये का जुर्माना आपपर लग सकता है।