आज के समय में पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। अगर आप भारत से बाहर विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट का होना बेहद जरूरी है। इसके बिना आपकी यात्रा संभव नहीं हो पाएगी। इसके अलावा भी पासपोर्ट कई जगह पर काम आता है। एक समय था जब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था। लेकिन अब पासपोर्ट की बढ़ती जरूरत और लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के काम को बहुत आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अब सरकार की तरफ से ई-पासपोर्ट सेवा भी शुरू कर दी गई है। यानी ये अब आपको पासपोर्ट लेकर कहीं घूमने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसके खोने की भी टेंशन खत्म हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कैसा होगा ई-पासपोर्ट और कैसे करेगा काम...
{"_id":"61ed1f5c28468c0b4973431d","slug":"e-passport-service-is-going-to-start-soon-in-india-know-what-is-it-and-how-will-it-work","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"E-Passport: देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा, जानिए क्या है ये और कैसे करेगा काम?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
E-Passport: देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा, जानिए क्या है ये और कैसे करेगा काम?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sun, 23 Jan 2022 03:34 PM IST
विज्ञापन
देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा
- फोटो : iStock
Trending Videos
देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा
- फोटो : iStock
कैसा होगा ई-पासपोर्ट?
- ई-पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट का ही एक डिजिटल रूप है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा होगा। साथ ही ये पासपोर्ट होल्डर की जरूरी सिक्योरिटी डेटा को स्टोर करेगा। माइक्रोचिप में पासपोर्ट होल्डर का नाम, जन्मतिथि और दूसरी जानकारियां स्टोर होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा
- फोटो : iStock
क्या होगा फायदा ?
- ई-पासपोर्ट के आ जाने से लंबी लाइन लगने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा ई-पासपोर्ट को कुछ ही मिनटों में इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं, इससे फेक पासपोर्ट बिजनेस पर भी लगाम लगेगी, क्योंकि माइक्रोचिप पर मौजूद डेटा के साथ छेड़खानी नहीं की जा सकती है।
देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा
- फोटो : Pixabay
बेहद सुरक्षित है ई-पासपोर्ट
- ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू होने के बाद साधारण पासपोर्ट जिसका इस्तेमाल अब तक हम करते आए हैं, उसके गुम होने, जलने, फटने आदि की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी भी अब ज्यादा सुरक्षित रहेगी।
विज्ञापन
देश में जल्द शुरू होने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा
- फोटो : iStock
क्या नए तरीके से बनवाना होगा ई-पासपोर्ट?
- अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या इसको बनवाने की कोई दूसरी प्रक्रिया होगी? तो बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया वही रहेगी और आवेदन पत्र में भी कोई बदलाव नहीं होगा।