देशभर में करोड़ों कर्मचारियों का ईपीएफओ खाता है। ईपीएफओ खाते में कर्मचारी की सैलरी से हर महीने कुछ हिस्सा कटकर जमा होता रहता है। ये पैसे कर्मचारी के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने का काम करते हैं। अगर आप भी ईपीएफओ से जुड़े हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। पीएफ खाताधारक अब यूपीआई और एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ जल्द ही ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। यह बदलाव इसी साल लागू हो जाएगा। इस बदलाव के लागू होने के बाद देश के करीब 8 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। ईपीएफओ 3.0 आने के बाद कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इससे कर्मचारी आसानी से अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे। इन सबके अलावा ईपीएफओ 3.0 आने के बाद अपनी डिटेल्स को अपडेट करने और क्लेम प्रोसेस भी तेज होगी।
EPFO: अब यूपीआई और एटीएम से भी निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, ईपीएफओ जल्द करने वाला है यह बदलाव
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 01:50 PM IST
सार
अगर आप भी ईपीएफओ से जुड़े हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। पीएफ खाताधारक अब यूपीआई और एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ जल्द ही ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है।
विज्ञापन