सब्सक्राइब करें

EPFO: भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराएं ऐसे करें रिसेट

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 24 Jan 2022 10:31 AM IST
विज्ञापन
EPFO How to reset UAN Password in Hindi utility News
भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराए ऐसे करें रिसेट - फोटो : Istock

भारत में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का पीएफ खाता है। हर महीने उनकी सैलरी का कुछ अंश कटकर उनके प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा होता रहता है। प्रोविडेंट फंड में जमा राशि कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करती है। हालांकि, पीएफ अकाउंट के साथ व्यक्ति को यूएएन नंबर मिलता है। यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से कर्मचारी अपने पीएफ खाते को एक्सेस कर सकता है। यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से आप अपने पीएफ खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने फंड को  मैनेज, नॉमिनेशन आदि से जुड़ी कई चीजों को अंजाम दे सकते हैं। वहीं कई बार लोग अपना यूएन पासवर्ड को भूल जाते हैं, जिसके चलते वो अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाते। इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी ही आसानी से अपने यूएएन पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं  करना पड़ेगा। आइए जानते हैं -

Trending Videos
EPFO How to reset UAN Password in Hindi utility News
भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराए ऐसे करें रिसेट - फोटो : Istock
  • अपने यूएएन पासवर्ड को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना है।
  • होमपेज पर सबसे दाईं  ओर UAN Member e-SEWA शो होगा।
  • उसके नीचे आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने का बॉक्स मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
EPFO How to reset UAN Password in Hindi utility News
भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराए ऐसे करें रिसेट - फोटो : Istock
  • ठीक Sign in ऑप्शन के नीचे फॉर्गोट पासवर्ड का विकल्प मिलेगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज पर आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है। 
EPFO How to reset UAN Password in Hindi utility News
भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराए ऐसे करें रिसेट - फोटो : pixabay
  • नेक्स्ट स्टेप पर कैप्चा कोड फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना यूएएन नंबर शो होगा। ठीक उसी के नीचे आपके पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी दिखाई देगा। 
  • अब आपको पासवर्ड बदलने के लिए ओटीपी भेजने के लिए Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
विज्ञापन
EPFO How to reset UAN Password in Hindi utility News
भूल गए हैं यूएएन का पासवर्ड, तो बिना घबराए ऐसे करें रिसेट - फोटो : iStock
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें। 
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप आसानी से अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं। 
  • इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से अपने यूएएन पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed