भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट मिलने में मुश्किल न हो इसलिए कई हफ्तों या महीनों पहले ही टिकट बुक करवानी पड़ती है। कई बार किसी कारणवश ऐन मौके पर ट्रेन कैंसिल भी कर दी जाती है। ऐसे में लोगों को काफी असुविधा होती है। हाल ही में देशभर में कोरोना और सर्दी का प्रकोप देख कर भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या उसका रूट बदल दिया है। ऐसे में लोगों की पहले से बुक की हुई यात्रा कैंसिल होने पर असुविधा हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, और टिकट भी कैंसिल करवानी पड़ रही है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं टिकट कैंसिल कराने की पूरी प्रक्रिया। हालांकि अगर आपने टिकट ऑनलाइन कराई थी तो ट्रेन रद्द होने पर आपको टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है।
{"_id":"61ed1f736506bd5ca2271947","slug":"indian-railways-train-ticket-refund-status-checking-process-how-to-get-refund-on-cancellation-of-reservation-ticket","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways: रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करने पर कैसे मिलेगा रिफंड? आसान शब्दों में यहां समझें पूरी प्रक्रिया","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways: रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करने पर कैसे मिलेगा रिफंड? आसान शब्दों में यहां समझें पूरी प्रक्रिया
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Sun, 23 Jan 2022 05:25 PM IST
विज्ञापन
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल?
- फोटो : iStock
Trending Videos
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल?
- फोटो : istock
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल
- यदि आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो आपको टीडीआर फाइल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद माय अकाउंट और माय ट्रांजैक्शन का ऑप्शन चुनकर File TDR पर क्लिक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल?
- फोटो : iStock
काउंटर टिकट को ऑनलाइन इस तरह करें कैसिंल
- अगर आप टिकट को ऑनलाइन कैसिंल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करना है या आप irctc.co.in पर कैंसिल काउंटर टिकट ऑप्शन पर जा सकते हैं।
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल?
- फोटो : iStock
- इसके बाद अपको अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और Captcha फिल करना है और इसे Submit कर दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसे डालने पर आपको अपने पूरे PNR की जानकारी दिख जाएगी। अब आप इसे वेरीफाई करके कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहां आपको रिफंड पेज दिखेगा इसे Confirm करें। ऐसा करने के बाद कुछ समय में टिकट कैंसिल होने के बाद आपके द्वारा डाले गए अकाउंट नंबर में आपके टिकट का पैसे वापस आ जाएंगे।
विज्ञापन
ट्रेन लेट होने पर कैसे कराएं टिकट कैंसिल?
- फोटो : istock
- हालांकि, ट्रेन कैंसिल होने पर ई-टिकट खुद ब खुद ही कैंसिल हो जाती है और पैसा ऑटोमेटिक रिफंड हो जाता है। इसमें टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट (टीडीआर) फाइल करने की जरूरत नहीं होती।