सब्सक्राइब करें

Flashing Firearms: गन लहराने का फोटो-वीडियो किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, तो मिल सकती है सजा; जानें नियम

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 24 Dec 2025 01:11 PM IST
सार

Gun Flashing: कई लोग हथियार लेकर शादी-पार्टी में लहराते हैं और फिर उसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर भी डालते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।

विज्ञापन
Flashing Firearms Online: Posting Gun Photos or Videos Can Lead to Jail Know the Punishment
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गन लहराने वाली फोटो, तो हो सकती है सजा। - फोटो : Amar Ujala

Flashing Firearms On Social Media: अगर ये कहा जाए कि आज का समय सोशल मीडिया का है तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा? दरअसल, लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया पर है। यहां लोग अपने विचार, अपनी फोटोज और वीडियो आदि शेयर करते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग ऐसा करते हैं।



वहीं, आजकल सोशल मीडिया पर एक और चीज काफी देखी जा रही है और वो है रौब दिखाने की। इसमें लोग अपने हाथ में बंदूक, पिस्तौल आदि लेकर पहले तो फोटो क्लिक करवाते हैं या वीडियो बनवाते हैं और फिर इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हैं। पर अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है, क्योंकि पुलिस और एटीएस ऐसी पोस्ट पर सख्त नजर रख रही है। तो चलिए जानते हैं ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई हो सकती है। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Flashing Firearms Online: Posting Gun Photos or Videos Can Lead to Jail Know the Punishment
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गन लहराने वाली फोटो, तो हो सकती है सजा। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला प्रिंट

क्या होता है?

  • दरअसल, लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पिस्तौल, बंदूक आदि के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट करते हैं। ऐसे लोगों की पोस्ट पर एटीएस और पुलिस ने सख्त नजर रखना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जो लोग सोशल मीडिाय के जरिए डर फैला रहे हैं या किसी को धमकी दे रही है आदि। इन्हें रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Flashing Firearms Online: Posting Gun Photos or Videos Can Lead to Jail Know the Punishment
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गन लहराने वाली फोटो, तो हो सकती है सजा। - फोटो : Adobe Stock

अब होगी कार्रवाई

  • पुलिस की मानें तो अपराधियों का नया हथियार अब सोशल मीडिया बनता जा रहा है। इसमें खनन माफिया, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब और अन्य तरह के गैर कानूनी कामों से जुड़े लोग अपनी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो डालते हैं।
Flashing Firearms Online: Posting Gun Photos or Videos Can Lead to Jail Know the Punishment
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गन लहराने वाली फोटो, तो हो सकती है सजा। - फोटो : Adobe Stock
  • ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा अब सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है। लोग जो सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो-वीडियो डाल रहे हैं, उससे लोगों में डर पैदा होता है। ऐसे में कानून का फर्ज बनता है कि इस पर रोक लगाए। इसलिए अब ऐसे लोगों का डिजिटल डाटा जुटाया जा रहा है।
विज्ञापन
Flashing Firearms Online: Posting Gun Photos or Videos Can Lead to Jail Know the Punishment
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गन लहराने वाली फोटो, तो हो सकती है सजा। - फोटो : Adobe Stock

जानें कितनी सजा हो सकती है

  • आप अगर हथियार लहराते हुए या हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो अपलोड करते हैं, तो आप पर आर्म्स एक्ट की धारा 5/27 या 7/27 के तहत कार्रवाई हो सकती है। ये धाराएं अवैध हथियार रखने और उनके प्रदर्शन करने पर जेल और जुर्माने के प्रावधान को बताती है। जबकि, आपकी ऐसी किसी पोस्ट से अगर लोगों में डर पैदा होता है या किसी को धमकी दी जाती है तो फिर BNS की धारा 353(2) के साथ BNS धारा 318 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसमें जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed